10 हजार रुपये से कम में मिलेंगे ये फोन, पढ़ें Moto G04 vs Infinix Hot 40i कंपैरिजन

Join Us icon

फोन अंडर 10,000 रुपये की बात आती है तो चुनने के लिए बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलते हैं। लोग सस्ते में अच्छा विकल्प पाना चाहते हैं। ऐसे ही मोबाइल यूजर्स के लिए आज हमने Moto G04 vs Infinix Hot 40i का कंपैरिजन किया है जो 10 हजार के बजट में सेल के लिए उपलब्ध हैं। दोनों फोंस की अपनी-अपनी खूबी है जिसे यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

Moto G04 Price Infinix Hot 40i Price
8GB RAM + 128GB Storage ₹7,999 8GB RAM + 256GB Storage ₹9,999
4GB RAM + 64GB Storage ₹6,999

Moto G04 प्राइस

मोटो जी04 स्मार्टफोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो 4जीबी रैम मॉडल 6,999 रुपये और 8जीबी रैम वेरिएंट 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन Concord black, Sea green, Satin Blue और Sunrise orange कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

Infinix Hot 40i प्राइस

इनफिनिक्स हॉट 40आई इंडियन मार्केट में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल में 8GB RAM + 256GB Storage दी गई है जिसका रेट 9,999 रुपये है। ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स तथा ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर से इस सस्ते स्मार्टफोन को Palm Blue, Starfall Green, Horizon Gold और Starlit Black कलर में खरीदा जा सकता है।

लुक का कंपैरिजन

Moto G04 फोटो

Infinix Hot 40i फोटो

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

Specifications Moto G04 Infinix Hot 40i
स्क्रीन 6.56″ HD+ 90Hz Display 6.6” HD+ 90Hz Display
प्रोसेसर UNISOC T606 (1.6GHz) UNISOC T606 (1.6GHz)
ओएस Android 14 + My UX Android 13 + XOS 13.5
रैम + स्टोरेज 8GB RAM + 128GB Storage 8GB RAM + 256GB Storage
बैक कैमरा 16MP Rear Camera 50MP Dual AI Camera
फ्रंट कैमरा 5MP Selfie Camera 32MP AI Selfie Camera
बैटरी 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery
चार्जिंग 15W Fast Charging 18W Fast Charging

स्क्रीन

मोटो जी04 को 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह डिस्प्ले पंच-होल स्टाइल वाली है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर 269पीपीआई जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

इनफिनिक्स हॉट 40आई स्मार्टफोन 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह एचडी+ स्क्रीन है जो पंच-होल स्टाइल पर बनी है। यह मोबाइल स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वहीं साथ ही इसपर मैजिक रिंग फीचर भी मिलता है।

प्रोसेसिंग

मोटो जी04 और इनफिनिक्स हॉट 40आई दोनों में एक ही ​प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन यूनिसोक टी606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस हैं जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इन दोनों में माली-जी57 जीपीयू मिलता है। यहां अंतर है तो इन दोनों के यूजर इंटरफेस का जिसकी डिटेल आप अगले प्वाइंट में पढ़ेंगे।

ऑपरेटिंग सिस्टम

लो बजट Moto G04 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया है जो माययूएक्स के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी इस फोन को 2 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लेकर आई है। वहीं Infinix Hot 40i की बात करें तो यह मोबाइल फोन भी एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो एक्सओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है।

मैमोरी

इंडियन मार्केट में मोटो जी04 को 4जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो क्रमश: 64जीबी स्टोरेज और 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। ये दोनों वेरिएंट्स RAM Boost तकनीक से लैस हैं ​जो 4जीबी रैम मॉडल में एक्स्ट्रा 4जीबी रैम तथा बड़े वेरिएंट में अतिरिक्त 8जीबी रैम जोड़ती है। इस टेक्नोलॉजी से फोन को 16जीबी रैम तक की पावर मिल जाती है।

इनफिनिक्स हॉट 40आई 8जीबी रैम सपोर्ट करता है। इस फोन में 8जीबी वचुर्अल रैम तकनीक भी मौजूद है। यह टेक्नोलॉजी फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 256जीबी की इंटरनल मैमोरी मौजूद है तथा साथ ही इसमें 2टीबी का मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Moto G04 के बैक और फ्रंट दोनों पैनल्स पर सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा की बात करें तो यहां एलइडी फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह सस्ता स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा में गूगल लेंस और एचडीआर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Infinix Hot 40i डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर​ दिया गया है जिसके साथ सेकेंडरी लेंस मौजूद है। यह रियर कैमरा सेटअप 12 से अधिक मोड सपोर्ट करता है जो फोटोग्राफी को खास बनाते हैं। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इनफिनिक्स हॉट 40आई में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा​ दिया गया है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी मिलती है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए मोटोरोला स्मार्टफोन मोटो जी04 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी के साथ ही फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह बैटरी 40 घंटे से भी ज्यादा का बैकअप देने की क्षमता रखती है।

इ​नफिनिक्स हॉट 40आई की बात करें तो यह स्मार्टफोन 5,000एमएएच की तगड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ​मोबाइल में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह मोबाइल रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जिसकी बदौलत फोन से ही ईयरबड्स या स्मार्टवॉच को चार्ज किया जा सकता है।

फीचर्स का कंपैरिजन

Moto G04 Infinix Hot 40i
FM Radio Chrome Side Frame
Face Unlock Face Unlock
Side Fingerprint Sensor Side Fingerprint Sensor
IP52 Splash Proof IP53 Splash Proof
Dolby Atmos Speaker DTS Sound
3.5mm Headphone Jack 3.5mm Jack
Bluetooth 5.0 USB Type-C
5GHz Wi-Fi 802.11 UFS 2.2 Storage
2 Nano SIMs + 1 microSD Triple-Card Slot

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here