Redmi 13 5G vs Realme 12x 5G : जानें कौन सा फोन है बेस्ट

Join Us icon

Redmi 13 5G इंडिया में लॉन्च हो गया है। लो बजट में आए इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस रेंज में बीते माह Realme 12x 5G फोन भी भारतीय बाजार में उतारा गया था जो अब रेडमी 13 5जी को टक्कर देने के लिए तैयार बैठा है। रेडमी और रियलमी की इस जंग में कौन सा डिवाइस बाजी मारेगा तथा आपके लिए इस बजट में कौन सा स्मार्टफोन ​सही ऑप्शन रहेगा, इस जवाब आगे Redmi 13 5G vs Realme 12x 5G कंपैरिजन में पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

Redmi 13 5G वेरिएंट्स Redmi 13 5G प्राइस Redmi 12x 5G वेरिएंट्स Redmi 12x 5G प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹15,499 8GB RAM + 128GB Storage ₹14,999
6GB RAM + 128GB Storage ₹13,999 6GB RAM + 128GB Storage ₹12,999
4GB RAM + 128GB Storage ₹11,999

Redmi 13 5G प्राइस

रेडमी 13 5जी फोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम सपोर्ट करता है। मोबाइल के 6जीबी रैम मॉडल को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं मोबाइल का 8जीबी रैम वेरिएंट 15,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। इस फोन की सेल 12 जुलाई से शुरू होगी तथा रेडमी स्मार्टफोन को Hawaiian Blue, Black Diamond और stylish Orchid Pink कलर में खरीदा जा सकेगा

Realme 12x 5G प्राइस

रियलमी 12एक्स 5जी फोन भारतीय बाजार में तीन रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसका बेस मॉडल 4जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 11999 रुपये है। वहीं 6जीबी रैम का प्राइस 13499 रुपये तथा सबसे बड़े 8जीबी रैम वाले Realme 12x 5G का रेट 14999 रुपये है। इस रियलमी फोन को Twilight Purple और Woodland Green कलर में खरीदा जा सकता है।

डिजाइन का कंपैरिजन

Redmi 13 5G इमेज

Realme 12x 5G इमेज

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन Redmi 13 5G Realme 12x 5G
डिस्प्ले 6.79″ FHD+ 120Hz LCD 6.72″ FHD+ 120Hz LCD
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 MediaTek Dimensity 6100+
मैमोरी 8GB RAM + 128GB Storage 8GB RAM + 128GB Storage
OS Android 14 + HyperOS Android 14 + Realme UI 5.0
बैक कैमरा 108MP Dual Rear Camera 50MP Dual Rear Camera
फ्रंट कैमरा 13MP Selfie Camera 8MP Selfie Camera
चार्जिंग स्पीड 33W Fast Charging 45W Fast Charging
बैटरी 5,030mAh Battery 5,000mAh Battery
5जी बैंड्स
7 5G Bands 9 5G Bands

डिस्प्ले

Redmi 13 5G में फ्लैट पैनल वाली पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह मोबाइल 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.79 इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कंपनी ने इसे Wet Finger Touch Display का नाम दिया है जिसे गीले हाथों से भी चलाया जा सकता है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

Realme 12x 5G फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 950निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 108MP Samsung ISOCELL HM6 मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/1.75 अपर्चर पर काम करता है। वहीं रियर कैमरा सेटअप में 2MP macro लेंस भी शामिल है। Redmi 13 5G 13MP Selfie camera सपोर्ट करता है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए​ रियलमी 12एक्स 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 12x 5G 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो में एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी

Redmi 13 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,030mAh बैटरी दी गई है। फुल चार्ज के बाद नॉर्मल यूज में यह बैटरी तकरीबन 2 सप्ताह से ज्यादा का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए नए रेडमी 5जी फोन को 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी की मानें तो यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकती है।

Realme 12x 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 30 मिनट में ही फोन को 0 से 50% तक चार्ज कर सकती है। रियलमी की कहना है कि यह मोबाइल 645 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने की क्षमता रखता है।

परफॉर्मेंस का कंपैरिजन

प्रोसेसर

रेडमी 13 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HyperOS के साथ मिलकर करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से लेकर 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 613 जीपीयू मौजूद है।

Realme 12x 5G फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।

बेंचमार्क रिजल्ट

Benchmarks Redmi 13 5G Realme 12x 5G
एनूटूट फुल स्कोर 445212 418175
एनटूटू सीपीयू स्कोर 158094 137283
एनटूटू जीपीयू स्कोर 52031 61739
एनटूटू मैमोरी स्कोर 113400 103560
एनटूटू यूएक्स स्कोर 121687 115593
गीकबेंच सिंगल-कोर 952 732
गीकबेंच म​ल्टी-कोर 2261 1950

गेमिंग रिजल्ट

91मोबाइल्स की टेस्टिंग टीम ने रेडमी 13 5जी फोन और रियलमी 12एक्स 5जी स्मार्टफोन दोनों पर तीन अलग-अलग तरह के गेम्स खेले तथा सभी गेम्स को आधा घंटा यानी 30 मिनट तक मोबाइल पर रन किया। गेम खेलने पर किस मोबाइल का क्या रिस्पांस रहा, यह आप आगे देख सकते हैं।

गेमिंग परफॉर्मेंस (30 मिनट टेस्ट रिजल्ट) Redmi 13 5G 30 मिनट रिजल्ट
COD ग्राफिक्स सेटिंग Very High 60FPS Very High 60FPS
COD में फोन हीट 7.1°
COD में बैटरी ड्रॉप 10% 10%
BGMI ग्राफिक्स सेटिंग 30FPS HD 60FPS HD
BGMI में फोन हीट 8.1° 5.4°
BGMI में बैटरी ड्रॉप 8% 9%
Real Racing 3 ग्राफिक्स सेटिंग Standard 59.8FPS Standard 60FPS
Real Racing 3 में फोन हीट 9.8° 5.5°
Real Racing 3 में बैटरी ड्रॉप 10% 11%

Redmi 13 5G vs Realme 12x 5G : कौन बेहतर

सबसे पहले प्राइस की बात करें तो 8जीबी रैम वाला रेडमी 13 5जी फोन रियलमी 12एक्स 5जी से केवल 500 रुपये महंगा है। वहीं बात स्पेसिफिकेशन्स की आती हैं तो डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी में ​Redmi 13 5G रियलमी स्मार्टफोन पर भारी पड़ता है। फास्ट चार्जिंग हालांकि Realme 12x 5G में बेहतर मिलती है, लेकिन यह बहुत बड़ा अंतर नहीं है।

परफॉर्मेंस नज़र डालें तो तमाम टेस्ट और रिजल्ट में Redmi 13 5G स्मार्टफोन Realme 12x 5G से आगे निकला है। वहीं दूसरी ओर गेमिंग टेस्ट में रेडमी फोन हीट होने की प्रॉब्लम रियलमी की तुलना में कुछ ज्यादा रही, लेकिन इसे फोन अपडेट के बाद बेहतर भी किया जा सकता है। कुल मिलकर सिर्फ 500 रुपये एक्स्ट्रा देकर ​रेडमी 13 5जी फोन खरीदना फायदे का सौदा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here