Poco F6 के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस आए सामने, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग

Join Us icon
Poco F6 specifications leaked ahead of launch phone may launch soon
Highlights

  • Poco F6 सीरीज अप्रैल या मई में पेश हो सकती है।
  • इसमें Poco F6 और Poco F6 Pro आ सकते हैं।
  • Poco F6 में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।

पोको इन दिनों अपनी F6 सीरीज पर काम कर रहा है इसके तहत Poco F6 और Poco F6 Pro स्मार्टफोन बाजार में आने की उम्मीद है। हालांकि अभी प्रो मॉडल की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एफ6 मॉडल को हमने पहले भी एक्सक्लूसिव तौर पर कवर किया है। वहीं, अब एक बार फिर समान्य पोको एफ6 के स्पेसिफिकेशन अन्य लीक में देखे गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मोबाइल अप्रैल या मई के महीने में लॉन्च हो सकता है। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Poco F6 के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

Poco F6 के लॉन्च से पहले एंड्राइड हेडलाइन्स ने पोको F6 के बारे में डिटेल शेयर की है।

डिस्प्ले: लीक रिपोर्ट के अनुसार पोको के नए मोबाइल में यूजर्स को टीसीएल और Tianma द्वारा बनाए गए डिस्प्ले की पेशकश की जा सकती है। हालांकि इस डिटेल में स्क्रीन साइज का पता नही चला है लेकिन हमारे पास आई एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक डिवाइस में 6.67 इंच का 1.5के डिस्प्ले दिया जा सकता है।

प्रोसेसर: Poco F6 फोन के प्रोसेसर की बात करें तो लीक के मुताबिक यह SM8635 वाला होगा जिसका मतलब है कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट की पेशकश की जा सकती है। यह जानकारी हमारे द्वारा पहले भी दी गई थी। इसके अलावा यह चिपसेट हाल ही में लॉन्च किए गए Xiaomi Civi 4 Pro में भी दिया गया है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो पोको एफ6 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है इसके साथ 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओमनी विजन OV20B40 फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस लीक को देखकर लगता है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा होगा, लेकिन पूर्व में सामने आया था कि यह ट्रिपल कैमरा वाला हो सकता है।

poco f5 launched in india know price specifications sale offer

आखिर में आपको बताते चलें कि, नया Poco F6 मोबाइल Redmi Note 13 Turbo का रिब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। यह चीन में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पोको फोन टर्बो के आने के बाद एंट्री लेगा। यानी की इसकी लॉन्चिंग अप्रैल या मई में की जा सकती है।



Best Competitors

POCO F5 Rs. 29,999
91%
Xiaomi Redmi K60 Rs. 29,790
91%
POCO X5 Pro Rs. 18,490
83%
iQOO Neo 7 Pro Rs. 29,999
89%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here