Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आया डिज़ाइन, जानें खूबियां

Join Us icon
POCO M4 Launch Date Specs Price revealed leak

Poco इन दिनों नए बजट 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पोको ग्लोबल मार्केट में Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन को 9 नवंबर को लॉन्च करेगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च पर कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से ठीक पहले Poco M4 Pro 5G की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे इसके डिजाइन के बारे में जानकारी मिलतती है। Poco M4 Pro 5G की इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि इसका डिजाइन Poco M3 और Poco M3 Pro से मिलता जुलता है। यहां हम आपको Poco M4 Pro 5G के डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Poco M4 Pro 5G डिजाइन

Poco M4 Pro 5G के डिजाइन को The Pixel ने रिवील किए हैं। फोन के फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा। रूमर्स है कि पोको का यह फोन हाल में ही चीन में लॉन्च हुअ Redmi Note 10 5G का रिबैज वर्जन है, जो थिन बैजल डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। रियर पैनल की बात करें तो पोको के इस फोन में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया है। इस कैमरा मॉड्यूल में दो इमेज सेंसर और एक LED फ्लैश दिया गया है। फोन के प्राइमरी कैमरा सेंसर के चारों ओर सिल्वर रिंग फ्रेम दिया गया है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल में पोको की ब्रांडिंग भी दी गई है।

Poco M4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

जैसा कि बताया जा रहा है कि पोको का यह फोन Redmi Note 10 5G का रिबैज वर्जन है। इस फोन में 6.6-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन Full HD+ 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इसके साथ ही रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके साथ ही डिस्प्ले फ़्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है, जिसमें 16MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा।Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Redmi K50 सीरीज़ में मिलेगा अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, लॉन्च से पहले लीक हुई कई खूबियां

पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन मीडियाटेक के 6nm फेब्रिकेशन पर बने Dimensity 810 SoC के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज सपोर्ट करेगा। पोको पहले ही कंफर्म कर चुका है कि यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। पोको के इस फ़ोन में साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फ़ोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफ़ोन चार रंगों में होगा उपलब्ध, जानें कब होगा लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here