Redmi K50 सीरीज़ में मिलेगा अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, लॉन्च से पहले लीक हुई कई खूबियां

Join Us icon

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अभी तक अपकमिंग Redmi K50 सीरीज के बारे में ऑफिशियली ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं की है। हालांकि, रेडमी के50 सीरीज को लेकर कई सारी लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। Redmi K50 सीरीज को लेकर खबर है कि ये चीन में इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जा सकते हैं। चीन में लॉन्च के बाद ही ये भारत में लॉन्च होंगे। इस सीरीज के तीन मॉडल Redmi K50, Redmi K50 Pro, और Redmi K50 Pro+ लॉन्च किए जा सकते हैं। Reddi K50 सीरीज़ को लेकर सामने आई नई लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

Redmi K50 सीरीज़ में होगा अंडर डिस्प्ले कैमरा

MyDrivers की रिपोर्ट की मानें तो Redmi K50 सीरीज के स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। Redmi ने इससे पहले Red K40 सीरीज में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अपकमिंग Redmi K50 स्मार्टफोन में एडवांस ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। यानी यह ओल्डर इन-डिस्प्ले स्कैनर के मुक़ाबले बेहतर परफ़ॉर्मेंस ऑफ़र करेंगे।

इसके साथ ही नए रेडमी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि ये Snapdragon 778G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं कुछ दूसरे लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Redmi K50 और K50 Pro स्मार्टफोन में Snapdragon 870 SoC दिया जा सकता है। इसके साथ ही Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन में Snapdragon 898 SoC और 120W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफ़ोन चार रंगों में होगा उपलब्ध, जानें कब होगा लॉन्च

इसके साथ ही Redmi K50 सीरीज के बारे लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग Redmi स्मार्टफोन में E5 AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। रेडमी के नए स्मार्टफोन कैमरा हार्डवेयर, प्रोसेसर और बैटरी के मामले में अलग होंगे। लीक रिपोर्टस् की माने तो Redmi K50 48-मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा, K50 प्रो में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी यूनिट होगा। इसके साथ ही Reddi k50 Pro+ में 108-मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। इसके साथ प्रो + वेरिएंट को 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जबकि अन्य मॉडल अधिकतम 100W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करेंगे। यह भी पढ़ें : Exclusive : OPPO A95 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले सामने आए रेंडर और प्रोमो इमेज, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है JioPhone Next?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here