POCO Pad 12.1 इंच डिस्प्ले, 10,000mAh बैटरी, 8GB RAM के साथ ग्लोबली हुआ लॉन्च, जानें प्राइस डिटेल्स

Join Us icon

पोको ने बीते दिन आयोजित ग्लोबल इवेंट में F6 सीरीज के दो मोबाइल्स को पेश किया है। इसमें Poco F6 और Poco F6 Pro शामिल है। इसके साथ ब्रांड का पहला टैबलेट POCO Pad भी लॉन्च हुआ है। यह आने वाले कुछ समय में भारत में भी एंट्री ले सकता है। इसमें 12.1-इंच डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट, 8MP फ्रंट और रियर कैमरा, 10,000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, आगे ग्लोबल कीमत और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल जानते हैं।

POCO Pad की कीमत

  • POCO Pad ग्लोबल मार्केट में सिंगल स्टोरेज वैरियंट तथा ग्रे और ब्लू जैसे दो कलर में पेश किया गया है।
  • टैबलेट के एकमात्र 8GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत $300 यानी की भारतीय रेट अनुसार लगभग 25,000 रुपये है।
  • यह कीमत लॉन्च ऑफर के तहत दी जा रही है जबकि बाद में टैबलेट की कीमत $330 यानी लगभग 27,457 रुपये होगी।
  • टैब के साथ यूजर्स कीबोर्ड को $80 (लगभग 6,656 रुपये), पेन $60 (लगभग 4,992 रुपये) और कवर $20 (लगभग 1,664 रुपये) में खरीद सकते हैं।

POCO Pad के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: पोको पैड में 12.1-इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2560 x 1600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसमें डॉल्बी विजन, एडेप्टिव रीडिंग मोड, टीयूवी रीनलैंड फ्लिकर-फ्री, लो ब्लू लाइट रेटिंग सपोर्ट है।
  • प्रोसेसर: नए पोको पैड में यूजर्स को पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट मिल रहा है। इसके साथ एड्रेनो 710 GPU लगाया गया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में ब्रांड ने इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के जरिए 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरा: पोको पैड में बैक और फ्रंट पैनल पर 8MP लेंस लगा हुआ है जो अच्छा अनुभव प्रदान करता है।
  • बैटरी: टैब को चलाने के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
  • अन्य: पोको पैड 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वाई-फाई 6, क्वाड स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, जायरोस्कोप, कलर टेम्परेचर सेंसर और एम्बिएंट लाइट सेंसर जैसे कई फीचर्स से लैस है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here