PUBG खेलने वाले यहां जीत सकते हैं 50 लाख रुपए, जानें क्या है तरीका

Join Us icon

टेंसेंट गेम्स और पबजी कॉरपोरेशन ने पिछले साल ओप्पो मोबाइल्स के साथ मिलकर PUBG Mobile India Tour 2019 प्रतियोगिता का आयोजन किया था। वहीं, पिछले साल धमाकेदार प्रदर्शन के बाद के बाद Tencent Games और PUBG Corp ने एक बार फिर PUBG MOBILE इंडिया सीरीज 2020 टूर्नामेंट का आयोजन का ऐलान किया है। ओपन टू ऑल फ्लैगशिप टूर्नामेंट है के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले को 50,00,000 लाख रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा कंपनी द्वारा की जा चुकी है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज की इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 6 मई से शुरू हो चुका है जो कि 17 तक चलेगा। अगर आप भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं तो www.pubgmobile.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन सभी पबजी मोबाइल यूजर्स के लिए खुला हुआ है। हालांकि, अभी तक इस टूर्नामेंट के होने वाले फाइनल किस डेट पर होगा यह जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: 10,000 रुपये के बजट में 5 बेस्ट फोन, जो हैं PUBG के उस्ताद
PUBG MOBILE LITE launched in india for below 2gb ram smartphone with 400mg installation pack
खेलने होंगे क्वालिफिकेशन मैच

बता दें कि टूर्नामेंट में सबसे पहले गेमर्स को एक-इन-गेम क्वालिफायर मैच खेलाना होगा। इसमें हर रजिस्ट्रेशन करने वाली टीम को 15 मैच खेलने होंगे, जिसमें से 10 बेस्ट गेम को क्वालिफिकेशन के लिए चुना जाएगा।

कुल 256 टीम ऑनलाइन क्वालिफायर में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 248 टीम इन गेम क्वालिफायर होंगे और 8 टीम्स डायरेक्ट इनवाइट मिलने पर आएंगी। यहां, प्रत्येक टीम दो मैच खेलेगी और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप तीन स्लॉट में जगह बनाने की कोशिश करेगी। फिर 64 टीमों में से 48 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए आगे बढ़ेंगी। यहां भी आठ टीमें इनवाइट के आधार पर होंगी। फिर टॉप 32 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इसे भी पढ़ें: PUBG फिर बना जानलेवा, गेम खेलते हुआ प्लेयर को आया ब्रेन स्टोर्क

तीन दिन चलेगा ग्रैंड फिनाले

ग्रैंड फिनाले में, टीमें टॉप 16 स्लॉट के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। ग्रैंड फिनाले तीन दिनों तक जारी रहेगा जहां विजेता टीम को निर्धारित करने के लिए कुल 18 मैच होंगे।

मिलेंगे 50 लाख

इस टूर्नामेंट में टोटल प्राइज 50 लाख रुपए का दिया जाएगा, जिसमें से जीतने वाली पहली टीम को 20 लाख दिए जाएंगे, वहीं, दूसरी टीम को 5 लाख रुपए और तीसरे को 3 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं, बाकि का प्राइज मनी टॉप 16 रैकिंग वाली टीम को दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here