10,000 रुपये के बजट में 5 बेस्ट फोन, जो हैं PUBG के उस्ताद

Join Us icon
best-3gb-ram-smartphone-mobile-under-9000-price

मोबाइल हो या कम्यूटर शुरू से ही डिजिटल गेमिंग ट्रेंड ने लोगों को काफी आकर्षित किया है। और आज जब हम घर में ​बैठ कर काम कर रहे हैं तो फिर डिजिटल गेम जैसे कई लोगों के लिए संजीवनी बन गया है। मोबाइल में आज डाटा की कमी नहीं है, ऐसे में दना-दन पबजी में व्यस्त हैं। हालांकि PUBG भारी भरकम ग्राफिक्स वाला गेम है, इसलिए माना जाता है कि सिर्फ महंगे फोन पर ही यह ठीक से चलता है। परंतु अब समय बदल गया है। आज कम रेंज में भी कई ऐसे में फोन उपलब्ध हैं जो बेहतरीन PUBG गेमिंग का अनुभव करा सकते हैं। आगे हमने 10,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 5 शानदार फोंस की जानकारी दी है जो PUBG के उस्ताद मानें जाते हैं।

Realme C3
Xiaomi Redmi 8A Dual vs realme c3 comparison specifications camera battery processor price sale india availability
यदि 10 हजार से कम बजट में सबसे बेस्ट गेमिंग फोन की बात करें तो Realme C3 का नाम आज सबसे उपर आना चाहिए। इस फोन को मीडियाटे के हेलिया जी70 चीपसेट पर पेश किया गया है जिसे खास करके गेमिंग के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो गेमिंग में आपको स्मूथ अनुभव कराएगा। 10,000 रुपये से कम बजट में इसका 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट उपलब्ध है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है ​कि इस फोन में आप लगातार10.6 घंटे तक PUBG खेल सकते हैं। इसके अलावा 6.5 इंच बड़ी स्क्रीन और 12 + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। इसे भी पढ़ें: चीन नहीं जापान में बनी थी पहली लिथियम बैटरी, जानें बैटरी का पूरा इतिहास

Redmi Note 7S
xiaomi-redmi-note-7s-first-look-in-hindi
वैसे तो 10,000 रुपये से कम के बजट में शाओमी रेडमी 8ए जैसा भी डिवाइस है जो नया है लेकिन उसका प्रोसेसर गेमिेंग के लिहाज से अच्छा नहीं है। ऐसे में आप Redmi Note 7S को देख सकते हैं इस फोन को क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसके साथ ही 3जीबी की रैम और 32जीबी की मैमोरी है। फोन में 6.3-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है और इसमें 48-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ें: ब्रांड Samsung की अनकही कहानी: जानें कैसे बना ट्रेडिंग कंपनी से विश्व का नंबर एक मोबाइल निर्माता!

Vivo U10
Xiaomi Redmi 8A Vivo U10 Samsung Galaxy M10s moto e6s lenovo infinix tecno latest android smartphone under 10000 price in india
Vivo U10 भी बेहद शानदार डिवाइस है और 10 हजार रूपये से कम के प्राइस में गेमिंग के लिए बेस्ट फोन में से एक है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर काम करता है और कम बजट का इसे बेस्ट प्रोसेसर माना जा सकता है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसे 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। रही बात कैमरे की तो कंपनी ने इसे ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया है और फोन में आपको 13 + 8 + 2 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं गेमिंग के लिए इस फोन में 6.35 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसे भी पढ़ें: MIUI 12 हुआ लॉन्च, देखें इसके शानदार फीचर्स जो बना देंगे Xiaomi स्मार्टफोंस को और भी खास

Realme 5i
Xiaomi Redmi Note 8 Realme 5i comparison review specification price feature sale india
इस कड़ी में रियलमी का एक और फोन आपकी जरूरतों को पूरी करने में सक्षम है। Realme 5i बेहतरीन डिजाइन और शानदार स्पेसिफिकेशन में उपलब्ध है। इस फोन में 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है ​इसके साथ ही कंपनी ने इसे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर पेश किया है और 2.0 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रीनो 610 जीपीयू दिया गया है जो गेमिंग अनुभव को और शानदार बनाएगा। पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी उपलब्ध है। इसके साथ ही 12 + 8 + 2 + 2 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी है।

Nokia 6.1 Plus
nokia-x6-1
Nokia 6.1 Plus का नाम थोड़ा पुराना हो गया है लेकिन पावर में कम नहीं है और सबसे खास बात कही जा सकती है कि नोकिया फोन एंडरॉयड वन इंटीग्रेशन के साथ आते हैं ऐसे में इन्हें सबसे पहले ओएस अपडेट मिलता है। इसलिए इनकी परफॉर्मेंस काफी स्मूथ हो जाती है। Nokia 6.1 Plus को काफी महंगे में लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह 10 हजार रुपये से कम के बजट में आज चुका है। कॉम्पैक्ट डिजाइन के इस फोन में आपको 5.8-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन मिलेगी। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 2.0 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की मैमोरी है। इसके साथ ही 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here