Realme 12x 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, एफसीसी लिस्टिंग में ये डिटेल आई सामने

Join Us icon
realme-12x-5g-fcc-certification-details
Highlights

  • Realme 12x 5G ग्लोबल सहित इंडियन मार्केट में पेश हो सकता है।
  • यह मोबाइल लिस्टिंग में RMX3997 मॉडल नंबर के साथ देखा है।
  • इसमें चार्जिंग के लिए 4890mAh की बैटरी मिल सकती है।

रियलमी अपनी 12 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Realme 12x 5G जोड़ सकता है। यह मोबाइल पर फिलहाल सर्टिफिकेशन वेबसाइट एफसीसी पर लिस्ट किया गया है। जिसमें इसकी प्रमुख डिटेल सामने आई है। उम्मीद है कि डिवाइस की एंट्री बेहद जल्द ग्लोबल सहित इंडियन मार्केट में हो सकती है। बता दें कि इससे पहले यह बीआईएस सहित अन्य लिस्टिंग में भी सामने आ चुका है। आइए, आगे फोन के बारे में जरूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Realme 12x 5G एफसीसी लिस्टिंग

  • Realme 12x 5G स्मार्टफोन एफसीसी लिस्टिंग में RMX3997 मॉडल नंबर के साथ देखा है।
  • FCC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पता चलता है कि आने वाले स्मार्टफोन में 5G और NFC सपोर्ट होगा।
  • इस प्लेटफार्म पर यह भी बताया गया है कि डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 14-आधारित Realme UI 5.0 पर रन करेगा।
  • डिजाइन के मामले में Realme 12x 5G पहले के मॉडल की तरह ही होने की उम्मीद है।
  • एफसीसी प्लेटफार्म पर Realme 12x 5G केवल 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4890mAh की बैटरी वाला बताया गया है।
  • लिस्टिंग के अनुसार Realme 12x 5G में 6.67-इंच HD डिस्प्ले मिलने की डिटेल सामने आई है।

Realme 12x 5G कैमरा डिटेल

Realme 12x 5G कैमरा FV-5 सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था। जिससे पता चलता है कि आने वाले फोन में 28mm एक्विवैलेन्ट फोकल लंबाई और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर वाला होगा। वहीं, सामने की तरफ f/2.0 अपर्चर के साथ 26mm फोकल लेंथ का लेंस मिल सकता है।

Realme 12 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: सीरीज के सामान्य मोबाइल Realme 12 5G में 6.72 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है।
  • प्रोसेसर: फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 + 5G चिपसेट मौजूद है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए कंपनी ने Arm माली जी57 MC2 जीपीयू लगाया गया है।
  • मेमोरी: यह रियलमी मोबाइल दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जिसमें 6जीबी रैम + 128जीबी और 8जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है।
  • कैमरा: कैमरा के मामले में Realme 12 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का Samsung HM 6 प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य पोर्ट्रेट कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • बैटरी: Realme 12 5G में 5000mAh बैटरी दी गई है। जिसमें चार्जिंग के लिए 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग मिलती है।


realme 12 Price
Rs. 16,998
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

realme 12 Plus Rs. 18,500
84%
realme 12x Rs. 13,999
77%
realme P1 Rs. 16,998
84%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here