12 हजार से कम होगा Realme 12x 5G Price! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स भी आ गई सामने

Join Us icon
Realme 12 5G

अपडेट: रियलमी ने स्वयं ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि ब्रांड का आने वाला Realme 12X 5G फोन 12 हजार के बजट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे India’s First 45W 5G Phone Under 12K कहा है यानी यह भारत में बिकने वाला सबसे सस्ता 45वॉट चार्जिंग वाला 5जी फोन होगा।

Realme 12x 5G 2 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। इस अपकमिंग रियलमी मोबाइल को कंपनी द्वारा टीज़ किया जा रहा है तथा इसकी फोटो व कई फीचर्स भी बता दिए गए हैं। वहीं ​आज रियलमी 12एक्स 5जी इंडिया लॉन्च से पहले इसकी प्राइस रेंज व फुल स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है। यह रियलमी फोन 15 हजार के बजट में आएगा।

Realme 12x 5G की कीमत (लीक)

टिपस्टर सुधांशू ने रियलमी 12एक्स 5जी फोन की स्पेक्स शीट शेयर की है जिसमें फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स लिखी हुई है। यहां Realme 12x 5G का Redme 12, Vivo Y28 और Redmi 12C से कंपैरिजन किया गया है। इस शीट में बताया गया है कि रियलमी 12एक्स 5जी 8GB RAM + 128GB Storage पर लॉन्च होगा जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होगी।

Realme 12x 5G की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.72″ FHD+ 120Hz Screen
  • MediaTek Dimensity 6100+
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 8MP Selfie Camera
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 45W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले: रियलमी 12एक्स 5जी फोन को 6.72 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 950निट्स ब्राइटनेस मिलेगी।

प्रोसेसर: Realme 12X एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर लॉन्च होगा। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी: लीक के अनुसार यह रियलमी मोबाइल 8जीबी रैम पर इंडिया में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन में 128जीबी स्टोरेज दिए जाने की बात सामने आई है जिसके साथ 2टीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियलमी 12एक्स में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Realme 12X 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जाएगा।

अन्य फीचर्स: रियलमी 12एक्स 5जी फोन की थिकनेस 7.69mm होगी तथा वजन 188g होगा। इसमें फोन में आईपी54 रेटिंग, 3.5एमएम जैक और साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here