सिर्फ 10,499 रुपये में realme C65 5G हुआ लॉन्च, सस्ते में बेस्ट है ये स्मार्टफोन

Highlights

रियलमी ने अपनी सी-सीरीज में सस्ता फोन realme C65 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कम प्राइस में आने वाला बेहद पावरफुल 5जी स्मार्टफोन है। इसमें कंपनी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी, डायनामिक रैम तकनीक के साथ 12GB का पावर, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट जैसी कई खूबियां मौजूद हैं। जिससे लगता है कि यह सस्ते में बेस्ट है। आइए, आगे मोबाइल की फुल डिटेल जानते हैं।

realme C65 5G की कीमत और उपलब्धता

realme C65 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

realme C65 5G मोबाइल में यूजर्स को 6.67 इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले मिल रहा है। इस पर 720 x 1604 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 89.97% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और बढ़िया 500निट्स तक हाई ब्राइटनेस मिल जाती है।

प्रोसेसर

रियलमी के नए फोन को सबसे खास बनाता है इसका दमदार प्रोसेसर क्योंकि ब्रांड ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिप लगाया है। यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है इसमें यूजर्स को 2.2गीगाहर्टज की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali G57 MC2 जीपीयू है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बजट रेंज में यह बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

स्टोरेज

डाटा स्टोर करने के लिए यह डिवाइस तीन स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। जिसमें 4GB रैम +64GB स्टोरेज, 4GB रैम +128GB स्टोरेज और 6GB रैम +128जीबी स्टोरेज शामिल है। यही नहीं फोन में डायनेमिक तकनीक से 12GB तक रैम इस्तेमाल की जा सकती है।

कैमरा

realme C65 5G स्मार्टफोन में ब्रांड ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल अन्य लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को ध्यान में रखते हुए इस सस्ते डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी

फोन में यूजर्स को दमदार 5000mAh की बैटरी मिल रही जिसे चार्ज करने के लिए 15वॉट क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

अन्य

फोन के अन्य फीचर्स भी इसे खास बनाते हैं क्योंकि यह एयर जेस्चर, रेनड्रॉप स्मार्ट टच, डायनामिक बटन, स्मार्ट कोड स्कैन, मिनी कैप्सूल 2.0, पानी और धूल से बचाव वाली आईपी54 रेटिंग से लैस है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

रियलमी का नया realme C65 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि फोन के साथ 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे।

See Full Specs


Best Competitors

See All Competitors