32MP+32MP डुअल सेल्फी वाले Xiaomi 14 Civi की भारतीय लॉन्च डेट कंफर्म, जानें डिटेल

Join Us icon
xiaomi-14-civi-india-launch-date-confirmed
Highlights

  • भारत में पहला Civi सीरीज फोन पेश हो रहा है।
  • यह Xiaomi 14 Civi नाम से एंट्री लेगा।
  • इसमें 32MP डुअल फ्रंट कैमरा सेंसर होगा।

शाओमी ने अपनी Civi सीरीज के पहले स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi को भारतीय बाजार में उतारने का ऐलान कर दिया है। ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अपनी वेबसाइट पर डिवाइस की डिटेल लिस्ट कर दी है। यह मोबाइल भारतीय बाजार में 12 जून को पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि इसकी एंट्री मिड बजट कैटेगरी में तगड़े फीचर्स के साथ होगी। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 14 Civi की लॉन्च डेट

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Xiaomi 14 Civi का एक नया टीजर सामने आया है। इसके साथ ही कंपनी वेबसाइट पर भी डिटेल शेयर की गई है।
  • आप नीचे दिए गए इमेज पोस्टर में देख सकते हैं कि ब्रांड ने सिनेमैटिक विजन पर जोर देते हुए नए डिवाइस को Xiaomi 14 Civi नाम से लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह भी बताया गया है कि फोन भारत में 12 जून को लॉन्च होगा।
  • वेबसाइट पर मिल रही जानकारी के अनुसार यह क्रूज ब्लू डुअल स्लाइस एडिशन, मेटचा ग्रीन नैनोटेक वेगन लेदर एडिशन और शैडो ब्लैक क्लासिक मेट एडिशन जैसे तीन कलर ऑप्शन में आएगा।
  • मोबाइल में यूजर्स को मिड बजट में Leica Summilux कैमरा की पेशकश की जाएगी। डिजाइन की बात करें तो बैक पैनल पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉडल देखा जा सकता है। जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा।
  • फोन की खास बात यह भी है कि इसमें 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। इसमें डुअल AI सेल्फी कैमरा होगा।

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशंस

  • कंपनी वेबसाइट पर Xiaomi 14 Civi के डिस्प्ले साइज का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया गया है कि इसमें पहला और एकमात्र फ्लोटिंग क्वाड-कर्व डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5के Vivid स्क्रीन मिलेगी।
  • साइट पर कंफर्म हुआ है कि मोबाइल में डॉल्बी विजन एटमॉस, एचडीआर 10 प्लस, स्टीरियो स्पीकर की सुविधा दी जाएगी।
  • फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड द्वारा स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिलने की बात भी कंफर्म हो गई है।
  • कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस मिलेगा।
  • बैटरी के मामले में डिवाइस में 4700mAh की बड़ी बैटरी और 67वॉट टर्बो फर्स्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here