
Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। अब कंपनी अपने एंट्री लेवल Redmi स्मार्टफोन की नंबर सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने पिछले साल Redmi 10 सीरीज़ को कुछ ही मॉडल लॉन्च किए थे। ख़बरों की माने तो शाओमी Redmi 10 सीरीज़ के कुछ स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलहाल कंपनी Redmi 11 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन लॉन्च नहीं कर रही है। शाओमी के अपकमिंग बजट स्मार्टफ़ोन को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। यहां हम आपको शाओमी अपकमिंग एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन Reddi 10 के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Redmi 10 भारत में 17 मार्च को होगा लॉन्च
Redmi का नया बजट स्मार्टफोन भारत में 17 मार्च को लॉन्च होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। रेडमी का यह स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रेडमी के इस स्मार्टफोन का लेंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। इससे पता चलता है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम का स्नेपड्रेगन प्रोसेसर के साथ पेश किया जा जाएगा।
The start of a new era is here!
Un10ck a world of opportunities with⬇️
? A Blockbuster Display
? A Big Battery
? The Power of SnapdragonUn10ck fun & let the world be your canvas!#Redmi10IsComing on 17.03.2022!
Head here to witness #RedmiUn10cked?https://t.co/X6xU3EJcdY pic.twitter.com/Xybx4mAGaV
— Redmi India (@RedmiIndia) March 10, 2022
शाओमी के अपकमिंग एंट्री लेवल स्मार्टपोन को लेकर जानकारी Xiaomiui के जरिए सामने आई है। Xiaomi का अपकमिंग बजट स्मार्टफोन का मॉडल नंबर 220333QBI के साथ भारत में एंट्री करेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन भारत में Redmi 10 के नाम से एंट्री कर सकता है। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारत में ऑरिजनल Redmi 10 स्मार्टफोन को Redmi 10 Prime के नाम से पेश किया जा सकता है।
Xiaomiui ने इससे पहले जनवरी में भी रेडमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया था। इस फोन का कोड नेम ‘fog’ है और पहले बताया जा रहा था कि यह भारत में Redmi 10C के नाम से एंट्री कर सकता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन का पोको वर्जन भी सामने आ सकता है। इस फ़ोन का मॉडल नंबर 220333QPI है, जो कि जल्द ही POCO C4 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi 10 स्पेसिफिकेशन्स
फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शाओमी के इस फ़ोन के कैमरा के डिटेल पहले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही फ़ोन के सॉफ़्टवेयर और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Redmi 10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 13 पर रन करेगा। रेडमी के इस स्मार्टफोन में के डिस्प्ले की बात करें तो यह 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.53-इंच का HD+ नॉच डिस्प्ले दिया गया है। रेडमी का यह फोन MediaTek के प्रोसेसर, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और 5,000mah की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi Civi 2 स्मार्टफोन Snapdragon 778G+ चिपसेट के साथ जल्द लॉन्च होगा लॉन्च, जानें क्या-क्या होगा खास
Redmi 10 कैमरा
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Samsung ISOCELL S5KJN1 या 50MP OmniVision OV50C सेंसर हो सकता है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP OmniVision OV02B1B या SmartSens SC201CS मैक्रो स्नाइपर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 5MP के फ्रंट फेंसिंग कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Realme 9 SE 5G स्मार्टफ़ोन Snapdragon 778G चिपसेट, 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें क़ीमत और खूबियां