Redmi 12C रिव्यू: कम दाम वाला दमदार फोन, बन सकता है लो बजट में अच्छा ऑप्शन

Join Us icon
Redmi 12C new memory variant to launch in india soon in low budget

Redmi 12C इंडिया में लॉन्च होने वाला ब्रांड का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस मोबाइल ने लो बजट सेग्मेंट एंट्री ली है जो 6 अप्रैल से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। रेडमी 12सी की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें 5GB Virtual RAM, 50MP Dual Camera और 5,000mAh Battery जैसे फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स मौजूद है। इस रेडमी फोन को हमने भी कुछ दिन यूज़ किया और जाना कि 9 हजार के कम कीमत पर अगर यह मोबाइल खरीदा जाए तो कितना सहीं रहेगा। अपने इस्तेमाल के अनुभव पर हमनें Redmi 12C रिव्यू लिखा है और अगर आप भी इसी प्राइस रेंज में कोई नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आगे लिखा फोन रिव्यू आपके काम आ सकता है।

रेडमी 12सी का डिजाईन

Redmi 12C की लुक लगने नहीं देगी कि यह फोन 9 हजार से भी कम कीमत का है। फोन का बैक पैनल ​स्ट्राइप्ड डिजाईन पर बना है जो इसे डिफरेंट लुक देता है। इन ​स्ट्राइप्स का फायदा यह भी है कि इनसे ग्रिप बनी रहती है और फोन फिसलता नहीं है। इस डिजाईन के चलते बैक पैनल पर पसीने या उंगु​लियों के निशान भी नहीं पड़ते हैं।

redmi-12c-design

रियर पैनल पर उपरी दाईं ओर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसी सेटअप के पास फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हमें इस सेंसर की प्लेटमेंट बिल्कुल सही लगी। फोन को हथेली में पकड़ने पर वॉल्यूम बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर सही तालमेल बैठाते हैं। फोन के उपरी पैनल पर 3.5एमएम जैक दिया गया है तथा नीचले पर माइक्रो यूएसबी और स्पीकर मौजूद है।

रेडमी 12सी की डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 6.71 इंच की वाॅटरड्राॅप नाॅच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन वाकई में काफी बड़ी महसूस होती है। इतनी बड़ी की अगर आप एक हाथ से फोन चलाते हैं तो फिर या तो सिर्फ नीचे से स्क्रॉल अप कर पाएंगे या फिर सिर्फ उपरी से स्क्रॉल डाउन!

स्क्रीन का उपरी ऐज़ और नीचला ऐज़ एक साथ एक्सेस करना मुश्किल भरा है। नोटिफिकेशन पैनल पर देखने के लिए आपके फोन होल्ड पॉजिशन चेंज करनी ही पड़ेगी। निजी तौर पर मैं इसे सहीं नहीं मानता हूं क्योकि ऐसा करने से फोन गिरने का खतरा रहता है।

Redmi 12C Review in Hindi

Redmi 12C में 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 500निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पर शार्प और वायब्रेंट कलर मिलते हैं। फोन की ब्राइटनेस काफी सही है तथा डिस्प्ले पर मौजूद आब्जेक्ट्स की चमक खिलकर सामने आती है।

HD+ के हिसाब से पिक्चर क्लॉलिटी उम्दा है लेकिन स्क्रीन साईज़ बड़ा होने के चलते इस रेज्ल्यूशन में पिक्सल हल्के फटे और ब्लर महसूस होते हैं। गेमिंग या फोटोज़ में तो चल जाता है लेकिन यूट्यूब पर वीडियो देखने के दौरान यह कमी सामने आती है।

रेडमी 12सी का गेमिंग एक्सपीरियंस

किसी फोन की असली प्रोसेसिंग पावर उसमें गेम खेलने पर ही पता चलती है। Redmi 12C में भी हमने कई तरह के गेम डाउनलोड किए जिनमें सबसे हैवी गेम कार रेसिंग वाला था जिसका साईज 300MB के करीब था। यह गेम खेलने के दौरान हमें हैंग और लैग जैसी समस्या महसूस नहीं हुई। हां, कहीं-कहीं पर फ्रेम रेट स्लो जरूर हुई थी लेकिन ओवरऑल अनुभव फोन बजट को देखते हुए औसत से बेहतर ही रहा।

Redmi 12C गेम खेलने के दौरान हैंग तो नहीं हुआ लेकिन हिटिंग प्रॉब्लम जरूर सामने आ गई। गेमिंग के दौरान रियर पैनल पर कैमरे के पास वाला हिस्सा गर्म हुआ जो तकरीबन पूरे गेम के दौरान गर्म ही रहा। इसके अलावा फोन यूज़ करने का शुरूआती अनुभव ठीकठाक रहा तथा प्रोसेसिंग के लिए दौरान ज्यादा दिक्कते नहीं आई।

Redmi 12C Review in Hindi

बता दें कि यह रेडमी मोबाइल एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड पर काम करता है।

Redmi 12C स्मार्टफोन 5जीबी वर्चुअल रैम टेक्नोलाॅजी से लैस है। इस तकनीक के चलते फोन में मौजूद 6जीबी इंटरनल रैम को 11जीबी रैम बढ़ाया जा सकता है। यूजर्स अपनी जरूरत अनुसार वर्चुअल रैम का 2जीबी, 3जीबी या फिर पूरा 5जीबी हिस्सा यूज़ कर सकते हैं।

रेडमी 12सी की कैमरा क्वॉलिटी

पहले स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र करें तो Redmi 12C स्मार्टफोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का ​डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा के साथ पोर्टरेट मोड, नाइट मोड, एचडीआर और टाईम लैप्स जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। वहीं कैमरे के साथ गूगल लेंस सपोर्ट भी दिया गया है।

Redmi 12C Review in Hindi

कैमरा रिजल्ट की बात करें तो Redmi 12C में बेशक प्राइमरी रियर सेंसर 50 मेगापिक्सल का दिया गया है लेकिन बैक कैमरे से खींची गई फोटोज़ औसत दर्जे की ही हैं। हम इन्हें खराब तो नहीं कहेंगे लेकिन 50MP शब्द के साथ यूजर्स की उम्मीदें भी बड़ी हो जाती है और यह रेडमी फोन उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने से चूक रहा है।

redmi-12c-camera-sample

फोन का सेल्फी कैमरा भी ऐवरेज ही है। इसमें ब्यूटिफाई फिल्टर दिया गया है जो फेस शेप पर तो काम नहीं करता है लेकिन चेहरे को सॉफ्ट करते हुए उनके दाग धब्बे कुछ कम जरूर कर देता है। फ्रंट कैमरे की क्वॉलिटी 5 मेगापिक्स सेंसर के हिसाब से सही है। इसे कम नहीं कहा जाएगा।

रेडमी 12सी की बैटरी

Redmi 12C स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह एक दिन आराम से निकाल देती है। 2-3 घंटे गेम खेलने पर भी सुबह से शाम तक का वक्त आराम से निकल जाता है। कंपनी ने इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है जो बैटरी चार्ज होने में मदद कर देती है।

Redmi 12C Review in Hindi

यह रेडमी फोन माइक्रो यूएसबी सपोर्ट करता है। इसे निराशाजनक कहा जा सकता है। एक ओर जहां भारत सरकार हर डिवाईस के लिए यूएसबी टाईप-सी को यूनिवर्सल पोर्ट बनाने की योजना बना रही है वहीं रेडमी 12सी को माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ लाना ब्रांड को पीछे धकेलता है।

कहां-कहां फोन आगे

  • Redmi 12C में दो सिम स्लॉट और एक मैमोरी कार्ड स्लॉट दिया है जिसमें 1टीबी तक का कार्ड लगाया जा सकता है।
  • फोन में Bluetooth v5.0 और Wi-Fi 5G जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी मौजूद है।
  • रेडमी 12सी में 3.5एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है।
  • यह रेडमी मोबाइल MIUI Dialer सपोर्ट करता है।
  • फोन IP52 रेटिड है जो इसे स्पलैशप्रूफ बनाता है।
  • Redmi 12C Review in Hindi

    कहां-कहां फोन पीछे

  • रेडमी 12सी सिंगल स्पीकर सपोर्ट करता है जो लाउड तो है लेकिन म्यूज़िक क्लॉलिटी थोड़ी फीकी है।
  • निष्कर्ष

    Redmi 12C की लुक सही है और डिस्प्ले में भी बहुत ज्यादा शिकायत नहीं है। कैमरे के मामले में रेडमी 12सी जितना आगे होना चाहिए था, उतना आगे निकल नहीं पाया है लेकिन इसे औसत करार दिया जा सकता है। फोन की प्रोसेसिंग अपने सेग्मेंट के हिसाब से काफी अच्छी साबित हुई है वहीं इस मोबाइल का बैटरी बैकअप भी अच्छा है। रेडमी की ब्रांड ईमेज और Redmi 12C के प्राइस के चलते नया लो बजट स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए यह फोन अच्छा विकल्प सबित हो सकता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here