कंपनी ने घटाया Redmi Pad का रेट, जानें अब कितना सस्ता मिलेगा यह 10 इंच स्क्रीन वाला टैबलेट

Join Us icon

Xiaomi ने अपने यूजर्स के लिए एक मजेदार अनाउंसमेंट की है। कंपनी ने अपने सस्ते टैबलेट डिवाइस Redmi Pad की कीमत में कटौती करते हुए इसे और भी सस्ता कर दिया है। रेडमी पैड का प्राइस 2,000 कम हो गया है और आज से ही इसे नए और कम रेट पर खरीदा जा सकता है। Redmi Pad प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आगे दी गई है।

Redmi Pad प्राइस

Redmi Pad पुरानी कीमत प्राइस कट नया रेट
4GB RAM + 128GB Storage ₹14,999 ₹2000 ₹12,999
6GB RAM + 128GB Storage ₹16,999 ₹2000 ₹14,999

कंपनी की ओर से रेडमी पैड की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट का रेट पहले 14,999 रुपये था जो अब प्राइस कट के बाद 12,999 रुपये हो गया है। इसी तरह मोबाइल 16,999 रुपये में बिकने वाले Redmi Pad 6GB RAM मॉडल की कीमत गिरकर 14,999 रुपये हो गई है। इस टैबलेट डिवाइस को ऑनलाइन व ऑफलाइन मार्केट में नई कीमतों पर खरीदा जा सकता है। रेडमी पैड को भारत में Graphite Grey, Mint Green और Moonlight Silver कलर में परचेज कर सकते हैं।

Redmi Pad स्पेसिफिकेशन्स

  • 10.61″ 2के 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • मीडियाटेक हीलियो जी99
  • 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 18वॉट 8,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : रेडमी पैड टैबलेट 15:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2000 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 10.61 इंच की 2के डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 400निट्स ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है।

परफॉर्मेंस : Redmi Pad एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिया गया है।

मैमोरी : इंडियन मार्केट में यह रेडमी टैबलेट 6जीबी रैम और 4जीबी रैम सपोर्ट करता है। दोनों मे ही 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं टैबलेट में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

कैमरा : शाओमी रेडमी पैड के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 8,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

अन्य : Redmi Pad टैबलेट में वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.3, क्वॉड स्पीकर और 3.5एमएम जैक भी मिलता है। इस रेडमी टैबलेट का वज़न 465ग्राम है तथा इसकी थिकनेस महज़ 7.05एमएम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here