Jio ग्राहकों की हुई मौज, इन प्लान्स में मिल रहा फ्री डाटा

Join Us icon
Photo Credit: thequint

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ग्राहकों के पास अलग-अलग प्राइस कैटेगरी में रिचार्ज प्लान्स मौजूद है। इन प्लान्स में कई बेनिफिट्स मिलते हैं जो यूजर्स की जरुरत के हिसाब से ऑफर किए जा जाते हैं। वहीं, इन प्लान में कुछ में कंपनी एक्सट्रा डाटा ऑफर करती है। खास बात है प्लान्स में मिलने वाला एक्स्ट्रा डाटा के लिए किसी प्रकार की कीमत ग्राहकों से नहीं ली जाती है।

अगर आप भी जियो के ग्राहक हैं और कुछ ऐसे ही प्लान की तलाश में है, जिसमें आपको फ्री एडिशनल डाटा मिले तो आपके लिए यह आर्टिकल बिल्कुल परफेक्ट है। इसके अलावा आपको बता दें कि हम आगे जिन प्लान की बात करने वाले हैं वह सभी रिलायंस जियो के अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर के साथ आते हैं क्योंकि टेलीकॉम कंपनी 239 रुपये या उससे अधिक कीमत वाले हर प्लान के साथ 5G डाटा प्रदान करती है।

Reliance Jio एक्सट्रा डाटा प्लान्स

रिचार्ज प्लान बेनिफिट्स वैधता
398 रुपये का प्लान डेली 2जीबी डाटा, एक्स्ट्रा 6जीबी डाटा डेली 100 SMS, ओटीटी लाभ, अनलिमिटेड कॉल्स 28 दिन
749 रुपये का प्लान डेली 2जीबी डाटा, एक्स्ट्रा 20जीबी डाटा डेली 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल्स 90 दिन
1,198 रुपये का प्लान डेली 2जीबी डाटा, एक्स्ट्रा 18जीबी डाटा डेली 100 SMS, ओटीटी लाभ, अनलिमिटेड कॉल्स 84 दिन
4,498 रुपये का प्लान डेली 2जीबी डाटा, एक्स्ट्रा 78जीबी डाटा डेली 100 SMS, ओटीटी लाभ, अनलिमिटेड कॉल्स 365 दिन

 

  • Jio का 398 रुपये का प्लान: इस प्लान में 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डाटा ऑफपर किया जा रहा है। वहीं, ग्राहकों को एक्स्ट्रा 6जीबी का डाटा मिल रहा है। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान के साथ ओटीटी लाभ भी शामिल हैं, जिसमें सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सननेक्सट, चौपाल, डॉक्यूबे, एपिक ऑन, होइचोई, आदि ओटीटी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • Jio का 749 रुपये का प्लान: Jio के 749 रुपये वाले प्लान में डेली 2जीबी डाटा के साथ 20GB एक्स्ट्रा डाटा मिलता है। वहीं, यह 90 दिनों की सर्विस वैधता के साथ आता है। वहीं, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली मिलते हैं।
  • Jio का 1,198 रुपये का प्लान: 1,198 रुपये के प्लान में 84 दिनों की सर्विस वैधता मिलती है। वहीं, इसमें 2GB डेली डाटा 18जीबी एक्स्ट्रा डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के साथ ओटीटी लाभ भी शामिल हैं – प्राइम वीडियो मोबाइल, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, एपिकऑन, सननेक्सट, होइचोई, चौपाल, होइचोई, आदि।
  • Jio का 4,498 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, 2GB डेली डाटा और 78GB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 365 दिन है। इतना ही नहीं प्लान में प्राइम वीडियो मोबाइल, डिज्नी + हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा, सननेक्स्ट आदि ओटीटी का लाभ मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here