14000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का प्रीमियम 5G फोन, जानें कहां से खरीदें

Join Us icon

अगर आप एक स्टाइलिश और दमदार स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Samsung Galaxy A55 5G पर चल रही यह डील आपके लिए शानदार साबित हो सकती है। यह ऑफर Amazon पर लाइव है, जहां इस फोन पर 14,000 रुपये तक की सीधी छूट, 29,550 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिल रही है। आइए, आगे ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।

Samsung Galaxy A55 5G ऑफर्स और कीमत

  • Amazon प्लेटफार्म पर Samsung Galaxy A55 5G फोन फिलहाल 14,000 तक की भारी छूट के साथ उपलब्ध है।
  • फोन के 8GB + 128GB वैरियंट की कीमत अब सिर्फ 26,999 रुपये है।
  • मिड मॉडल 8GB + 256GB मॉडल 28,999 रुपये का है। जबकि 12GB+256GB वाला बड़ा वैरियंट 31,999 रुपये में सेल हो रहा है।
  • इसके अलावा ग्राहक 29,550 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया जा रहा है। जिससे आप आसान किस्तों में यह फोन खरीद सकते हैं।
  • बता दें कि यह फोन जब लॉन्च हुआ था, तब इसके 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 39,999, 8GB + 256GB की 42,999 और 12GB + 256GB वैरियंट की 45,999 रुपये रखी गई थी।

क्या यह फोन खरीदना चाहिए?

Samsung Galaxy A55 5G अपने प्रीमियम डिजाइन, लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट और शानदार डिस्प्ले के साथ इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन डिवाइस है। अगर आप OnePlus, Xiaomi या अन्य ब्रांड्स से हटकर एक भरोसेमंद और टिकाऊ फोन चाहते हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया विकल्प है।

Samsung Galaxy A55 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy A55 5G में प्रीमियम मेटल फ्रेम डिजाइन के साथ 6.6-इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Vision Booster टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह फोन शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 1080 x 2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है और Gorilla Glass प्रोटेक्शन वाला है।
  • प्रोसेसिंग: प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें 2.75GHz की क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर Exynos 1480 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन Android 14 आधारित One UI 6.1 पर चलता है और कंपनी 4 साल तक OS और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है।

Samsung Galaxy A55 5G

  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है।
  • बैटरी और चार्जिंग: Samsung Galaxy A55 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलने वाली है और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • अन्य: कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 12 5G बैंड, Wi-Fi 5GHz, Bluetooth v5.3, NFC और USB Type-C 2.0 जैसे फीचर्स से लैस है। साथ ही इसमें IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस तकनीक भी मिलती है।


Samsung Galaxy A55 5G Price
Rs. 25,999
Go To Store
Rs. 29,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here