6,000mAh बैटरी और 48MP ​ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy F12

Join Us icon
samsung-galaxy-f12-officially-launch-in-india-price-specs-sale-offer

Samsung कंपनी एक ओर जहां हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस फ्लैगशिप सेग्मेंट में अपनी महारथ सिद्ध कर चुकी है वहीं लो बजट सेग्मेंट में भी कंपनी अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। भारतीय मोबाइल यूजर्स की जरूरत को समझते हुए सैमसंग कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने आज इंडिया में दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F02s और Samsung Galaxy F12 लॉन्च किए हैं। गैलेक्सी एफ02एस जहां एंट्री लेवल डिवाईस है वहीं गैलेक्सी एफ12 को 48एमपी ट्रिपल कैमरे, 90हर्ट्ज़ डिसप्ले और 6,000एमएएच से लैस कर बाजार में उतारा गया है।

लुक व डिजाईन

Samsung Galaxy F12 को वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया गया है जिसमें स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं और स्क्वायर शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें चार कैमरा सेंसर मौजूद हैं। फोन का बैक पैनल हल्का रग्ड बनाया गया है जिसपर वर्टिकल शेप की लाईन्स का डिजाईन बना हुआ है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईपी सी पोर्ट, स्पीकर और 3.5एमएम जैक दिया है तथा राईट पैनल प वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है।

samsung galaxy F12 F02s India Launch Price battery camera display Specs Sale offer

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F12 को 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। सैमसंग ने इसे इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले का नाम दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एफ12 को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो वन यूआई 3.1 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना सैमसंग का ही एक्सनॉस 850 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ12 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह एक GM2 सेंसर है जो ISOCELL Plus टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

samsung galaxy F12 F02s India Launch Price battery camera display Specs Sale offer

Samsung Galaxy F12 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्स एफ12 में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

वेरिएंट्स व प्राइस

Samsung Galaxy F12 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिंएट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट जहां 10,999 रुपये में लॉन्च हुआ है वहीं 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को 11,999 रुपये में की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। सैमसंग गैलेक्सी एफ1 को आने वाली 12 अप्रैल से Sea Green, Sky Blue और Celestial Black कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here