Samsung की मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी, कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा Galaxy M33 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन Exynos 1280 प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

Join Us icon
Samsung Galaxy M33 5G Smartphone Specs leaked check details

Samsung जल्द भी भारत में नया मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। सैमसंग ने कंफर्म किया है कि वह भारत में जल्द ही अपनी M सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M33 5G के नाम से मार्केट में एंट्री कर सकता है। सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह मार्च महीने के अंत तक में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के ऑफिशियल ऐलान से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लीक हो गए हैं।

टिपस्टर योगेश बरार ने सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M Series स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है। टिपस्टर ने बताया कि सैमसंग इस स्मार्टफ़ोन के साथ चार्जर नहीं देगा। यहां हम आपको Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरे डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Samsung Galaxy M33 5G स्पेसिफिकेशन्स


Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं। योगेश बरार ने दावा किया है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन Exynos 1280 SoC के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग ने यह प्रोसेसर Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G के साथ पेश करेगी। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6GB और 8GB रैम के साथ पेश करेगा। सैमसंग के इस फोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड दिया जाएगा।

अपकमिंग Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच का LCD पैनल दिया जाएगा। इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 5MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ और मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Motorola एक बार फिर करेगा अपनी ताकत का प्रदर्शन, 125W फास्ट चार्ज और 200MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा Moto Frontier

सैमसंग का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर रन करेगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Oppo, Realme और Vivo के बाद OnePlus भी लॉन्च करेगा टैबलेट, OnePlus Pad का मास प्रोडक्शन हुआ शुरू

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here