Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा, अमेजन पर हुआ लिस्ट जानें खूबियां

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 6000mAh बैटरी दी जाएगी।

Join Us icon
Samsung Galaxy M33 5G phone Specs Price Leaked listed on geekbench
Samsung Galaxy M32

Samsung Galaxy M33 5G मिड रेंज स्मार्टफोन भारत में जल्द ही एंट्री करने वाला है। Samsung Galaxy M33 5G और Galaxy M23 स्मार्टफोन को कंपनी कुछ हफ्ते पहले दूसरे देशों में चुपके से लॉन्च कर चुकी है। अब सैमसंग इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन को अमेजन पर टीज किया गया है। इस लिस्टिंग के सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलती है।

Samsung Galaxy M33 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च

Amazon पर सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन को टीज किया गया है। इस टीजर पोस्ट में लिखा है कि नया गैलेक्सी एम स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। सैमसंग का यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। सैमसंग का यह फोन साइड माउंट फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। अमेजन पर लाइव टीज़र पोस्टर से फ़िलहाल सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिलती है।

samsung-galaxy-m53-5g

Samsung Galaxy M33 5G स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच का TFT FHD+ (1080 x 2408) डिस्प्ले दिया गया है। फिलहाल इस स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। सैमसंग का यह फोन ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा जिसकी स्पीड 2.4GHz पर क्लॉक की गई है। चिपसेट को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है। सैमसंग का यह फोन 8GB की रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी और फोन के साथ चार्जर नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें : Oppo K10 स्मार्टफोन भारत में Snapdragon 680 प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

50MP cameras 6000mah battery 5g mobile Samsung Galaxy M33, Galaxy M23 launch price specs

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy M33 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.0 पर रन करेगा। सैमसंग का यह फोन ग्रीन, ग्रीन और ब्राउन कलर में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here