जानें Samsung Galaxy M51 और OnePlus Nord में कौन दमदार?

Join Us icon

Samsung Galaxy M51 को भारत में पिछले गुरुवार को लॉन्च किया गया था। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung का यह स्मार्टफोन 7,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है जो कि इसकी सबसी बड़ी यूएसपी है। बैटरी के अलावा भी फोन में कई ख़ासियत मौजूद हैं, जिसके दम पर गैलेक्सी एम51 अपने प्राइस सेगमेंट में बेहद ही मज़बूत दावेदार बन जाता है। हालांकि, Samsung Galaxy M51 जुलाई महीने में लॉन्च किए गए OnePlus Nord से मज़बूत चुनौती मिलने वाली है। हमने आपकी सुविधा के लिए OnePlus Nord और Samsung Galaxy M51 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Samsung Galaxy M51 की तुलना OnePlus Nord से की है। आइए पता करते हैं कि कौनसा फोन ज्यादा बेहतर है।

शानदार डिजाइन

सैमसंग गैलेक्सी एम51 को ‘ओ’ डिसप्ले डिजाइन पर आता है जो कि 3डी ग्लॉस्टिक बैक सपोर्ट करता है। डिवाइस का फ्रंट पैनल तीनों ओर बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट नज़र आता है। स्क्रीन के उपरी ओर बीच में पंच-होल मौजूद है। वहीं, बैक पैनल उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो चौकोर शेप में स्थित है। दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडट पावर बटन दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी ए51 से अलग वनप्लस नॉर्ड में फ्रंट पर डुअल होल-पंच डिसप्ले है। डिवाइस के बैक साइड में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा फोन के बॉटम पर स्पीकर ग्रिल और टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। वहीं, रियर की बात करें तो फोन में वर्टिकल शेप क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि बाईं ओर प्लेस है। कैमरा सेटअप सतह से थोड़ा उठा हुआ है, जिसके बराबर में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट और बीच में रियर पर वनप्लस का लोगो है।

आकर्षक डिसप्ले

Samsung Galaxy M51 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी सुपर एमोलेड प्लस पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वहीं, OnePlus Nord में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसके अलावा दोनों फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। अगर दोनों फोन की डिसप्ले की तुलना करें तो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ वनप्लस नॉर्ड की डिसप्ले बेहतर है। इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord की 5 ऐसी कमियां जो करती है निराश

दमदार कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी एम51 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन 123डिग्री फिल्डव्यू क्षमता से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं, फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर लगाया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस Sony IMX616 सेंसर है।

वहीं, वनप्लस नॉर्ड में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और दो फ्रंट पर मौजूद हैं। डिवाइस के रियर में बाईं ओर क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में Sony IMX586 सेंसर के साथ OIS फीचर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.75 है। इसके अलावा फोन में अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर f/2.24 के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक अपर्चर f/2.24 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.45 के साथ SonyIMX616 32 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा अपर्चर f/2.45 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाला Samsung Galaxy F41 वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द करेगा एंट्री

हार्डवेयर

Samsung Galaxy M51 प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन तकनीक पर क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। इसके अलावा OnePlus Nord 5G में प्रोसेसिंग के लिए 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है।

बैटरी

Samsung Galaxy M51 में 7,000एमएएच की दमदार बैटरी है जो कि 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसके अलावा Galaxy M51 रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए OnePlus Nord में 30W वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4115एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है जिसके जरिए फोन को चार्ज किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Android 11 हुआ रिलीज, OnePlus, Xiaomi, OPPO और realme के इन स्मार्टफोंस को मिलेगी सबसे पहले अपडेट

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy M51 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन की सेल 18 सितंबर से शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर होगी। वहीं, लॉन्चिंग के बाद वनप्लस नॉर्ड के 8GB+128GB और 12GB+256GB वाले वेरियंट की ब‍िक्री शुरू हो गई, लेकिन 6GB+64GB वाले वेरिएंट की बिक्री 21 सिंतबर से की जाएगी। भारत में वनप्लस नॉर्ड की कीमत 24,999 रुपए से शुरू होती है। यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। OnePlus Nord का 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपए और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपए में बेचा जा रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here