OnePlus Nord की 5 ऐसी कमियां जो करती है निराश

Join Us icon
OnePlus Nord 2 India Launch event How to Watch Live know price specs sale offer

OnePlus ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord लॉन्च किया है। यूं तो वनप्लस के हर स्मार्टफोन की चर्चा बाजार में बनी रहती है, लेकिन इस बार OnePlus Nord की बात कुछ अलग है। फ्लैगशिप कीलर नाम से मशहूर वनप्लस अभी तक सिर्फ हाईएंड डिवाईस ही लॉन्च करती आई है और ऐसा पहली बार है जब OnePlus Nord के जरिये इस कंपनी ने मिड बजट में अपना फोन उतारा है। 24,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुए वनप्लस नोर्ड की चर्चा का एक मुख्य कारण यह भी है। सुर्खियों में छाने के चलते इस फोन के न सिर्फ वनप्लस फैन बल्कि अन्य मोबाइल यूजर्स भी कई उम्मीदें लगाकर बैठे थे और इस फोन के लॉन्च का इंतजार कर रहे थे। फोन लॉन्च तो हुआ लेकिन अनेंको ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें OnePlus Nord ने मायूस किया। आगे हमनें वनप्लस के इस लेटेस्ट फोन के ऐसे ही 5 प्वांइट्स का जिक्र किया है जो OnePlus फैन्स व स्मार्टफोन यूजर्स को निराश करते हैं।

डिजाईन में नहीं है नयापन

OnePlus Nord को डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसमें होल स्क्रीन के उपरी बाईं ओर स्थित है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। बस इसी रियर कैमरे सेटअप ने वनप्लस के इस शानदार फोन की लुक को खराब कर दिया है। यूजर्स चार कैमरा सेंसर तो चाहते थे, लेकिन यह सेटअप जिस शेप में फिट किया गया है वह नापसंद किया जा रहा है। OnePlus Nord जैसा रियर डिजाईन 8,000 रुपये बजट वाले स्मार्टफोन में भी देखने को मिलता है। रियर कैमरा सेटअप कुछ अलग जगह व डिफरेंट डिजाईन में दिया जाता तो वनप्लस फोन की लुक और भी अच्छी होती।

OnePlus Nord 5 Reasons not to buy

डिसप्ले में धोखा

OnePlus Nord को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ फ्लूइ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। वनप्लस ने अपने इस नए फोन की स्क्रीन को 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर पेश किया गया है। गेमिंग के शौकिन यूजर्स वनप्लस की इस स्क्रीन के कुछ अधिक की उम्मीद लगाए बैठे थे। OnePlus फैन्स का कहना है कि कंपनी को इस फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले देनी चाहिए थी। 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ने स्मार्टफोस यूजर्स को निराश किया है। यहां आपको बात दें कि OnePlus Nord से कुछ ही दिनों पहले लॉन्च हुआ POCO X2 स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसका साईज़ 6.67 इंच है। ऐसे में OnePlus Nord की यह कमी कुछ ज्यादा ही खल रही है।

OnePlus Nord 5 Reasons not to buy

48 मेगापिक्सल नहीं काफी

OnePlus Nord के रियर कैमरा सेटअप में कंपनी की ओर से 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह Sony IMX586 सेंसर है जो एफ/1.75 अपर्चर सपोर्ट करता है। यूं तो वनप्लस नोर्ड का प्राइमरी सेंसर ओआईएस फीचर सपोर्ट करता है लेकिन वनप्लस फैन व स्मार्टफोन यूजर्स को 48MP कम लग रहा है। लोगों की चाहत थी कि OnePlus Nord में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जाए। वहीं अन्य सेंसर्स की बात करें तो OnePlus Nord के बैक पैनल पर एफ/2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एफ/2.24 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX616 सेंसर और एफ/2.45 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है।

OnePlus Nord 5 Reasons not to buy

बैटरी की पावर कम

OnePlus Nord को कंपनी की ओर से 30टी वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो बेहद तेजी से बैटरी को चार्ज करती है। वहीं दूसरी और पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,115एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन यूजर्स को फोन कीे दी गई बैटरी छोटी लगी है। फैन्स को उम्मीद थी कि वनप्लस को OnePlus Nord में कम से कम 4,500एमएएच तक की बैटरी देनी चाहिए थी। ऐसे में 4,115एमएएच ने ग्राहकों को निराश किया है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है। वहीं फोन में वायरलेस चार्जिंग होती तो और भी अच्छा होता।

सेल के लिए लंबा इंतजार

OnePlus ने अपने नए फोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये तथा 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किय है। वनप्लस अपने फोन के दोनों बड़े वेरिएंट्स की सेल तो 4 अगस्त से कर रही है लेकिन सबसे सस्ते वेरिएंट को सितंबर महीने में बेचेगी। भारतीय उपभोक्ता सस्ते वनप्लस फोन के लिए 6 जीबी रैम वेरिएंट में अधिक रूचि दिखा रहे हैं लेकिन इसे पाने के लिए ज्यादा इंतजार करना होगा। यानि जुलाई में लॉन्च हुए OnePlus Nord को सितंबर में खरीदा जा सकेगा। ऐसी स्थित में पहले लॉन्च का इंतजार और फिर लॉन्च के बाद तकरीबन 2 महीने और इंतजार करना वनप्लस फैन्स को काफी अखर रहा है। OnePlus की यह योजना इंडियन मार्केट और भारतीय यूजर्स पर फिट नहीं बैठ पर रही है। इतने लंबे इंतजार करने की बजाय उपभोक्ता दूसरे फोंस को प्राथमिकता दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here