
सैमसंग ने कुछ ही दिनों पहले अपनी ‘एस25’ सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 FE ग्लोबल मंच पर पेश किया था। वहीं आज यह फ्लैगशिप फोन इंडियन मार्केट में भी अनाउंस हो गया है। कंपनी की ओर से गैलेक्सी एस25 फैन एडिशन आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो डिस्काउंट के साथ 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिकेगा। इस नए सैमसंग 5जी फोन कीमत, सेल डेट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 FE प्राइस:
- 8GB RAM + 128GB Storage – 59,999 रुपये
- 8GB RAM + 256GB Storage – 65,999 रुपये
- 8GB RAM + 512GB Storage – 77,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके 128जीबी मेमोरी वेरिएंट को 59999 रुपये में, 256जीबी स्टोरेज को 65999 रुपये में और 512जीबी मेमोरी को 77999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह नया सैमसंग 5जी फोन मार्केट में Navy, Jetblack और White कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy S25 FE 5G फोन की सेल 29 सितंबर से शुरू होगी जिसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर दोनों से परचेज किया जा सकेगा। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो सैमसंग इस फोन पर 5,000 रुपये का बैंक कैशबैक देगी। वहीं ‘स्टोरेज अपग्रेड’ स्कीम के तहत शुरुआती सेल में 512GB मेमोरी वाला फोन 256GB के रेट पर ही पाया जा सकेगा। यानी टॉप वेरिएंट पर 12 हजार का बेनिफिट मिलेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गैलेक्सी एस25 फैन एडिशन सैमसंग के ही Exynos 2400 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डेका-कोर प्रोसेसर है जो 1.95GHz से लेकर 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। गौरतलब है कि Galaxy S24+ भी इसी प्रोसेसर पर काम करता है। यानी महंगे सैमंसग 5जी फोन वाली परफॉर्मेंस यूजर्स को नए एस25 एफई में भी मिल जाएगी।
Samsung Galaxy S25 FE 5G फोन में 6.7-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश पर काम करती है। यह गैलेक्सी एस25 की 6.2-इंच से बड़ी है और एस25 प्लस के बराबर है। मोबाइल को Vision Booster तकनीक से लैस किया गया है जो धूप में बेहतर विजुअली क्वालिटी प्रदान करने में मदद करती है। यह स्मार्टफोन Armor Aluminum फ्रेम पर बना है और IP68 सर्टिफाइड है। यानी इसमे मजबूती के साथ ही वॉटरप्रूफिंग और डस्टप्रूफिंग भी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग 5जी फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जो FOV 123˚ वाले 12 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस और 3x Optical Zoom वाले 8 मेगापिक्सल Telephoto सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एस25 एफई 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी फोन को 4,900mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। आजकल जहां 7,000mAh बैटरी वाले फोन मार्केट में आ रहे हैं ऐसे में S25 FE की यह बैटरी एमएएच पावर देखकर यूजर्स को कुछ निराशा हो सकती है। वहीं फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में ही मोबाइल को 65% तक चार्ज कर सकती है। Galaxy S25 FE फास्ट वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर तकनीक भी सपोर्ट करता है।
यह नया सैमसंग 5जी फोन Android 16 पर लॉन्च हुआ है जो One UI 8 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी इस मोबाइल के साथ 7 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट दे रही है। यानी यह मोबाइल अभी से ही Android 22 के लिए तैयार है। कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.4 का विकल्प भी मिलेगा।
प्रोसेसिंग के मामले में सैमसंग गैलैक्सी एस25 एफई को बेहतर कहा जाएगा इसका चिपसेट हैवी गेमिंग हैंडल कर सकता है। वहीं फोन डिस्प्ले तकनीक और मोबाइल का कैमरा भी शानदार विजुअल क्वालिटी देने में सक्षम है। लंबी एंड्रॉयड ओएस अपडेट इसे सेगमेंट के बेस्ट ऑप्शन्स में से एक बनाती है। हॉं, यूजर्स को बैटरी से समस्या हो सकती है क्योंकि बड़ी बैटरी वाले ट्रेंड में गैलेक्सी एस25 एफई की बैटरी काफी हल्की लग सकती है।
अगर 60 हजार से 65 हजार रुपये की रेंज में मौजूद अन्य स्मार्टफोंस की बात करें तो OnePlus 13, iPhone 16E और Vivo X200 स्मार्टफोन से Samsung Galaxy S25 FE 5G फोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में वनप्लस 13 26,89,625 एनटूटू स्कोर अचीव कर चुका है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।













