Samsung लाया बच्चों के लिए खास टैबलेट Galaxy Tab A9 Kids Edition, जानें इसमें क्या है स्पेशल

Join Us icon

सैमसंग ने पिछले साल भारत में अपनी ‘ए’ सीरीज के दो टैबलेट Galaxy Tab A9 और Tab A9+ लॉन्च किए थे जो क्रमश: 12,999 रुपये तथा 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें जा सकते हैं। इन दोनों टैबलेट डिवाइस के अब कंपनी ने इस सीरीज के तहत एक स्पेशल Galaxy Tab A9 Kids Edition भी जोड़ दिया है। यह टैबलेट मलेशिया में लॉन्च हुआ जिसकी पूरी डिटेल और खासियत आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition की खासियत

यह गैलेक्सी टैब Crayon stylus के साथ आता है जो देखने में क्रेयॉन यानी मोम वाले कलर जैसा लगता है। इसमें मौजूद Parental Controls के बच्चों की गतिविधि को संतुलित तथा ट्रैक किया जा सकता है। सैमसंग ने अपने नए टैबलेट को किड-फ्रेंडली बनाने केे लिए इसके साथ Kids Puffy case भी दिया है। कंपनी की ओर से कई तरह के आर्कषक stickers भी दिए जा रहे हैं। Galaxy Tab A9 Kids Edition के साथ 15W travel adapter भी मिल रहा है।

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition की स्पेसिफिकेशन्स

  • 8.7″ TFT Display
  • MediaTek Helio G99
  • 4GB RAM + 64GB Storage
  • 8MP Back Camera
  • 2MP Front Camera
  • 5,100mAh Battery

डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 किड्स एडिशन 1340 x 800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 8.7 इंच की डब्ल्यूएक्सजीए+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह डिस्प्ले टीएफटी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

परफॉर्मेंस : यह सैमसंग टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला मीडियाटेक हेलियो जी99 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह टैब जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल रियर सेंसर मिलता है। वहीं वीडियो कॉलिंग तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के इस सैमसंग टैबलेट में 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : टैबलेट में 5,100एमएएच बैटरी दी गई है जो इसे लंबे समय तक ऑन रखने का काम करती है।

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition की कीमत

यह सैमसंग टैबलेट 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 64जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस डिवाइस की कीमत 799 मलेशियन रिंगिट है जो इंडियन करंसी अनुसार 14,000 रुपये के करीब है। मलेशिया में इस टैबलेट को Mystic Silver कलर में लाया गया है तथा उम्मीद कर सकते हैं कि शायद आने वाली गर्मियों की ​छुट्टियों में यह टैबलेट इंडिया में भी लॉन्च हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here