Sony Bravia के नए 43 और 55 इंच 4K TV लॉन्च, धमाकेदार साउंड के साथ मिलेगा होम थिएटर जैसा मजा

Join Us icon

सोनी ने अपने 2025 के Bravia टीवी लाइनअप में नया और अब तक का सबसे किफायती मॉडल Sony Bravia 2 II अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। अमेरिका और कनाडा के बाद भारत तीसरा बाजार है जहां यह एंट्री-लेवल Bravia मॉडल उपलब्ध कराया गया है। इस टीवी को कंपनी ने फिलहाल तीन स्क्रीन साइज–43 इंच, 50 इंच और 55 इंच में पेश किया है। इनमें से 43 इंच और 55 इंच वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा कर दिया गया है।

Sony Bravia 2 II की भारत में कीमत

भारत में कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके 43 इंच मॉडल की कीमत ₹69,900 और 55 इंच मॉडल की कीमत ₹99,900 तय की है। फिलहाल 50 इंच वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह मॉडल ब्राविया सीरीज का सबसे किफायती 4K टीवी है, जो प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती दाम पर उपलब्ध कराया गया है।

Sony Bravia 2 II के प्रमुख फीचर्स

Sony Bravia 2 II एक 4K LCD टीवी है, जिसमें Direct LED बैकलाइटिंग दी गई है। इसमें 60Hz का नेटिव रिफ्रेश रेट मिलता है, जो रोजमर्रा की वीडियो प्लेबैक जरूरतों के लिए पर्याप्त है। अपस्केलिंग को बेहतर बनाने के लिए सोनी का 4K XR-Reality Pro इंजन दिया गया है।

HDR सपोर्ट की बात करें तो यह टीवी IMAX Enhanced, HDR10 और HLG जैसे पॉपुलर फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है। हालांकि, कंपनी ने टीवी की ब्राइटनेस लेवल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

स्मार्ट फीचर्स

Bravia 2 II Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है, जो यूजर्स को एक स्मार्ट और सहज इंटरफेस प्रदान करता है। इसमें Google Assistant और Amazon Alexa जैसे वॉयस कमांड फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्क्रीन शेयरिंग के लिए Google Cast और Apple AirPlay 2 जैसे वायरलेस ऑप्शंस भी मौजूद हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से आसानी से टीवी पर कंटेंट कास्ट कर सकते हैं।

ऑडियो एक्सपीरियंस

Bravia 2 II में दो 10W स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos और DTS\:X ऑडियो टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। इससे यूजर्स को एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा।

गेमिंग के लिए खास

यह टीवी एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसमें PlayStation 5 के लिए खास तौर पर तैयार किए गए कई गेमिंग फीचर्स मिलते हैं। इनमें Auto HDR Tone Mapping, Auto Genre Picture Mode, और Auto Low Latency Mode (ALLM) शामिल हैं, जो गेमिंग अनुभव को स्मूद और रिस्पॉन्सिव बनाते हैं। साथ ही HDMI 2.1 पोर्ट्स और Game Menu जैसे एडवांस कंट्रोल्स इसे गेमर्स के लिए और भी खास बनाते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here