Honor Pad 9 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, बीआईएस पर लिस्ट हुआ डिवाइस

Join Us icon
Honor Pad 9 may be launched in India soon listed on BIS certification
Highlights

  • Honor Pad 9 मॉडल नंबर HEY2-W09 के साथ सामने आया है।
  • इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • यह 8,300mAh की बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकता है।

ऑनर ने भारत में ऑनर 90 के साथ मोबाइल सेगमेंट में एंट्री की थी इसके साथ ही 15 फरवरी को कंपनी का दूसरा फोन Honor X9b लॉन्च होने वाला है। वहीं, अब ब्रांड भारत में नया टैबलेट ला सकता है। यह चीन के मार्केट में मौजूद Honor Pad 9 होने की उम्मीद है। डिवाइस के लॉन्च की खबर इसलिए भी संभव मानी जा रही है क्योंकि यह बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। आइए, आगे आपको ताजा लिस्टिंग और टैब के स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।

Honor Pad 9 बीआईएस लिस्टिंग

  • ऑनर कंपनी का नया टैबलेट मॉडल नंबर HEY2-W09 के साथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। यह सर्टिफिकेशन पिछले महीने यानी 9 जनवरी का है।
  • BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मौजूदगी दर्ज करवाने से एक बात साफ है कि यह टैब कुछ समय में इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकता है।
  • बता दें कि इससे पहले इसी मॉडल नंबर के साथ डिवाइस आईएमडीए सर्टिफिकेशन पर भी सामने आया था। जिससे इसके ग्लोबल लॉन्च का संकेत मिला था।

Honor Pad 9 BIS listing

Honor Pad 9 के स्पेसिफिकेशंस (चीन)

डिस्प्ले: ऑनर पैड 9 सभी तरफ सममित बेजेल्स के साथ 12.1 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 2,560 x 1,600 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और मैट फिनिश डिजाइन देखने को मिलता है। इसके साथ टैब का एलसीडी पैनल 550 निट्स की ब्राइटनेस, 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यही नहीं टैबलेट स्टाइलस और कीबोर्ड भी सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर: ऑनर पैड 9 में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर लगाया गया है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए टैब में 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक का बड़ा स्टोरेज मिलता है।

कैमरा: कैमरा के मामले में यह टैबलेट बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। जिसमें 13MP का सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी: टैब में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,300mAh की बैटरी दी गई है।

ओएस: सॉफ्टवेयर के लिहाज से टैब एंड्रॉइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 पर चलता है।

कलर ऑप्शन: डिवाइस को चीन में एज़्योर व्हाइट और ग्रे जैसे दो कलर में लॉन्च किया गया था।

ऑडियो: बेहतर ऑडियो के लिए Honor Pad 9 डिवाइस आठ स्पीकर से लैस रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here