Croma पर पीसी सेटअप के लिए उपलब्ध हैं ये टॉप मॉनिटर्स, जानें फीचर और कीमत

Join Us icon
top monitors on Croma for PC setup

क्या आप एक नया पीसी असेंबल कर रहे हैं और अपने सेटअप को पूरा करने के लिए सही मॉनिटर की तलाश में हैं? तो फिर आप सही जगह पर हैं! बेसिक मॉनिटर रोजमर्रा के कार्यों के लिए उपयुक्त होते हैं। अक्सर मैन्युफैक्चरर हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले (व्यापक कलर गैमट के साथ), बेहतर रिफ्रेश रेट, गेमिंग फीचर जैसे कि फ्रीसिंक और जीसिंक एचडीआर सपोर्ट के साथ और भी बहुत कुछ इंटीग्रेट करते हैं। इसके अलावा, मॉनिटर अब बेहतर एर्गोनॉमिक्स डिजाइन के साथ आने लगे हैं यानी लंबे समय तक गेमिंग करते हैं, तब भी आपको परेशानी नहीं होगी। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं क्रोमा पर उपलब्ध कुछ ऐसे ही टॉप मॉनिटर के बारे में, जो निश्चित रूप से आपके पीसी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे।

पीसी के लिए मॉनिटर खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें…

स्क्रीन साइज : मॉनिटर अलग-अलग साइज में आते हैं। इसलिए अपनी जरूरत के हिसाब से सही स्क्रीन साइज को चुनना ही बेहतर होगा। हालांकि आरामदायक व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए कम से कम 24-इंच स्क्रीन साइज और FHD रिजॉल्यूशन वाले मॉनिटर बेहतर हो सकते हैं। इस समय फ्लैट-स्क्रीन मॉनिटर ट्रेंड में हैं, लेकिन कुछ मॉडल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

पैनल टाइप: मॉनिटर VA, IPS और OLED पैनल के साथ आते हैं। इसमें प्रत्येक तकनीक अपने फायदे हैं। उदाहरण के लिए वीए पैनल बेहतरीन कलर रिप्रोडक्शन के जाना जाता है। साथ ही, हाई कंट्रास्ट और न्यूनतम रिस्पॉन्स टाइम प्रदान करते हैं। दूसरी ओर, आईपीएस पैनल व्यापक व्यूइंग एंगल के लिए पहचाने जाते हैं। इस बीच, OLED पैनल ब्लैक लेवल, कलर एक्यूरेसी, बेहतर ब्राइटनेस और बेहतर कंट्रास्ट लेवल प्रदान करते हैं। यह विविड कलर और बेहतर ब्लैक कलर एक्सपीरियंस को बढ़ाती है।

रिफ्रेश रेटः स्टैंडर्ड 60Hz मॉनिटर रोजमर्रा के कार्यों के लिए ठीक-ठाक अनुभव प्रदान करते है, वहीं हाई रिफ्रेश रेट वाले मॉनिटर गेमर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हाई रिफ्रेश रेट आसान स्क्रॉलिंग और स्मूथ एनिमेशन प्रदान करते हैं। यह मल्टीप्लेयर गेम में हाई फ्रेम प्रति सेकंड (एफपीएस) प्रदान करके गेमिंग अनुभव को बढ़ा सकता है। ऐसा मॉनिटर चुनना आवश्यक है जो आपकी विशेष आवश्यकताओं के अनुरूप हो। इसके अतिरिक्त, कुछ मॉनिटर AMD FreeSync और NVIDIA GSync जैसी तकनीकों के साथ अनुकूलता प्रदान करते हैं।

कनेक्टिविटी: मॉनिटर एचडीएमआई, डिस्प्लेपोर्ट, यूएसबी-सी और वीजीए सहित कई कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करता है, ताकि आप अपने पीसी के साथ-साथ अन्य डिवाइसों को आसानी से कनेक्ट कर सकें।

अतिरिक्त फीचरः यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मॉनिटर कई तरह के यूजर फ्रेंडली फीचर्स के साथ आते हैं। एर्गोनॉमिक्स पर ध्यान दें, यह सुनिश्चित करें कि मॉनिटर लंबे समय तक कार्य या गेमिंग सत्र के लिए ऊंचाई, झुकाव और घुमाव को समायोजित करने की सुविधा प्रदान करे। एर्गोनॉमिक्स के अलावा, कुछ मॉनिटर कलर आउटपुट और कंट्रास्ट को बढ़ाने के लिए एचडीआर (हाई डायनामिक रेंज) तकनीक के साथ आते हैं।

क्रोमा पर उपलब्ध टॉप पीसी मॉनिटर्स

SAMSUNG LS24C312EAWXXL 60.96 cm (24 inch) Full HD Flat Panel LED Monitor with 250 Nits Brightness

सैमसंग एसेंशियल मॉनिटर S3 किफायती मॉनिटर है। यह एक अच्छे बेसिक मॉनिटर की सभी आवश्यक फीचर्स से लैस है। इसमें 24 इंच के डिस्प्ले है, जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ आता है। इसमें minimalistic design है, जो आपके बाकी आधुनिक पीसी सेटअप के साथ आसानी से मिक्स हो जाता है। यह FHD रिजॉल्यूशन है और स्मूथ एनिमेशन व स्क्रॉलिंग अनुभव के लिए 75Hz रिफ्रेश रेट का दावा करता है। यह मॉनिटर 2 एचडीएमआई पोर्ट भी प्रदान करता है।

SAMSUNG M5 68.6 cm (27 inch) Full HD VA Panel LED Ultra Wide Smart Monitor with Smart TV Experience

हमारी लिस्ट में अगला नाम सैमसंग एम5 मॉनिटर है, जो स्मार्ट सुविधाओं से लैस है। यह 27-इंच वीए डिस्प्ले के साथ आता है, जो 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल प्रदान करता है। मॉनिटर स्डैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और 4ms लो रिस्पॉन्स टाइम भी प्रदान करता है, जो इसे कैज़ुअल गेमिंग के लिए भी उपयुक्त बनाता है। इसमें आपको दो एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। यह मॉनिटर बिल्ट-इन टीवी ऐप्स के साथ आता है। गेमिंग के दौरान यह मॉनिटर आपको एफपीएस, एचडीआर आदि सहित कई प्रकार की सेटिंग्स को जल्दी से समायोजित करने की सुविधा देता है।

SAMSUNG M5 81.3 cm (32 inch) Full HD VA Panel LED Ultra Wide Smart Monitor with Smart TV Experience

Samsung M5 मॉनटिर 32-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब आदि सहित अन्य टीवी ऐप्स को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है और FHD डिस्प्ले और 4ms रिस्पॉन्स टाइम प्रदान करता है। इसमें आपको बिल्ट-इन स्पीकर भी मिलते हैं। यह आपको एफपीएस और एचडीआर सेटिंग्स सहित आवश्यक मॉनिटर सेटिंग्स को आसानी से देखने और बदलने की सुविधा भी देता है। अंत में, मॉनिटर अल्ट्रावाइड गेम व्यू और मोबाइल मिररिंग जैसी सुविधाओं से लैस है।

Lenovo L27I-40 68.58 cm (27 inch) Full HD Flat Panel Monitor

यदि आप बजट रेंड में हाई रिफ्रेश रेट वाला मॉनिटर खरीदना चाहते हैं, तो फिर लेनोवो L27I-40 पर विचार कर सकते है। यह 100Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो इसे गेमिंग के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है। यह स्लीक डिजाइन में आता है और आपके बाकी सेटअप के साथ सहजता से मिश्रित हो जाता है। साथ ही, आपके डेस्क पर अन्य सामान के लिए जगह भी देता है। यह 27 इंच FHD डिस्प्ले के साथ आता है। यह मॉनिटर बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है और लंबे समय तक कार्य के दौरान भी आंखों पर तनाव नहीं पड़ता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो एचडीएमआई और एक वीजीए पोर्ट दिए गए हैं।

Dell S Series 68.58 cm (27 inch) Full HD IPS Panel LCD Ultra Slim Bezel Monitor with AMD FreeSync Premium Technology

डेल एस सीरीज मॉनिटर 27 इंच FHD आईपीएस पैनल के साथ आता है। यह 75Hz रिफ्रेश रेट और 4ms रिस्पॉन्स टाइम प्रदान करता है। इसके अलावा, AMD FreeSync प्रीमियम तकनीक से लैस है, जो आंखों के लिए एंटी-ग्लेयर कोटिंग का उपयोग करता है और ब्लू लाइट फिल्टर और फ्लिकर-फ्री तकनीक को शामिल करता है। मॉनिटर आपको आसान पहुंच और बेहतर कार्य के लिए एप्लिकेशन और विंडो को आसानी से मैनेज करने की सुविधा भी देता है।

BenQ MOBIUZ 81 cm (31.5 inch) QHD VA Panel LED Bezel-Less Height Adjustable Gaming Monitor with Flicker-Free Technology

BenQ MOBIUZ मॉनिटर 31.5-इंच कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है। यह मॉनिटर गेमिंग के लिए आदर्श विकल्प है, क्योंकि यह 165Hz रिफ्रेश रेट, 1ms MPRT और AMD FreeSync प्रीमियम प्रो तकनीक के साथ आता है। इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डीएसपी चिप के साथ डायनामिक 2.1 चैनल साउंड सिस्टम है। यह BenQ HDRi तकनीक, लाइट ट्यूनर और ब्लैक eQualizer भी प्रदान करता है। इसके अलावा, डिस्प्ले 90 प्रतिशत DCI P3 कलर गैमट ​​और 2500:1 कंट्रास्ट रेशियो को कवर करता है। यह मॉनिटर को आसानी से मैनेज करने के लिए रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। इसके अलावा, 5-वे नेविगेटर, सिनैरियो मैपिंग और गेमिंग क्विक ओएसडी उपलब्ध है।

SAMSUNG 3 Freestyle Full HD LED Projector (550 Lumens, Wi-fi + Bluetooth + HDMI, Voice Assistant, SP-LSP3BLAXXL, White)

पीसी सेटअप के लिए सैमसंग 3 फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर पर भी विचार कर सकते हैं। यह प्रोजेक्टर FHD रिजॉल्यूशन पर 30 इंच से 100 इंच तक की स्क्रीन साइज रेंज प्रदान करता है। यह क्रिस्टल इंजन, एचडीआर, एचएलजी और पुर कलर टेक्नोलॉजी के साथ-साथ डीएलपी (डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग) तकनीक प्रदान करता है। इसके अलावा, यह प्रोजेक्टर नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसे विभिन्न ओटीटी ऐप्स को एक्सेस करने की सुविधा भी देता है। इतना ही नहीं, डॉल्बी डिजिटल प्लस और एडैप्टिव साउंड को सपोर्ट करने वाले ओमनी-डायरेक्शनल 360-डिग्री स्पीकर ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ और एचडीएमआई शामिल हैं। इसके अलावा, यह वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, मोबाइल मिररिंग और टैप व्यू की सुविधा भी प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here