दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Join Us icon

साल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है और दिसंबर का यह महीना जाते-जाते टेक मार्केट के लिए यादगार साबित हो सकता है। दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन लो बजट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट तक जाएंगे तथा अलग-अलग प्राइस कैटेगरी में उपलब्ध होंगे। आगे हमने upcoming phones in December 2023 की लिस्ट शेयर की है जहां आप इस महीने इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने स्मार्टफोंस की जानकारी पढ़ सकते हैं।

OnePlus 12

लॉन्च डेट – 5 दिसंबर (चीन)
प्राइस – ₹58,000 (अनुमानित)

फ्लैगशिप किलर नाम से मशहूर टेक ब्रांड वनप्लस अपनी नई नंबर सीरीज़ को 5 दिसंबर के दिन टेक मंच पर पेश करेगी। इस दिन OnePlus 12 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा जो सबसे पहले चीनी बाजार में एंट्री लेगा। उम्मीद है कि अगले महीने 23 जनवरी 2024 को वनप्लस 12 भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के सबसे नए और सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर काम करेगा।

Indian launch date of OnePlus 12 revealed, wireless charging confirmed

वनप्लस 12 फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony LYT-808 लेंस, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड सेंसर और 64MP Omnivision O64B पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। इसमें 2के रेज्ल्यूशन वाली बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,400एमएएच बैटरी दी जा सकती है जिसके तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। साथ ही इस फोन में 50वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।

Redmi 13C series

लॉन्च डेट – 6 दिसंबर (इंडिया)
प्राइस – ₹13,999 (अनुमानित)

रेडमी 13सी 5जी फोन 6 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च होगा। यह फोन का ग्लोबल डेब्यू होगा तथा मोबाइल भारत के बाद अन्य बाजारों में दस्तक देगा। बता दें कि रेडमी 13सी 5जी फोन के साथ ही 6 दिसंबर को Redmi 13C 4G फोन भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। यहां 5जी मॉडल की बात करें तो कंपनी बता चुकी है कि इसमें मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

यह रेडमी फोन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए Redmi 13C 5G फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। यह मोबाइल फोन Black, Green और Light Purple कलर में उपलब्ध होगा।

Realme GT 5 Pro

लॉन्च डेट – 7 दिसंबर (चीन)
प्राइस – ₹41,900 (अनुमानित)

रियलमी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन 7 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि जनवरी 2024 में यह फोन इंडियन मार्केट में भी उतारा जा सकता है। इस मोबाइल के साथ रियलमी कंपनी OnePlus 12 को टक्कर देने की कोशिश करेगी। यह मोबाइल भी पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर मार्केट में एंट्री लेगा। चर्चा है कि तगड़ी परफॉरमेंस के लिए इसमें भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा।

realme GT5 Pro स्मार्टफोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है जिसके साथ 50वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,400एमएएच दिए जाने की उम्मीद है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 2.7x ऑप्टिकल ज़ूम तथा 120x डिजिटल ज़ूम की क्षमता वाला कैमरा दिया जाएगा जिसमें Sony IMX 890 पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा।

Infinix Smart 8 HD

लॉन्च डेट – 8 दिसंबर (इंडिया)
प्राइस – ₹9,999 (अनुमानित)

यह इनफिनिक्स का सस्ता स्मार्टफोन 8 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। इसे मार्केट में मौजूद Infinix Smart 7 HD के अपग्रेडेड वर्ज़न के रूप में लाया जाएगा। यह एक लो बजट 4जी फोन होगा जिसकी कीमत भी 10 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है। उम्मीद है कि इस फोन में यूनिसोक चिपसेट तथा एंड्रॉयड 13 गो एडिशन भी देखने को मिल सकता है।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें पंच-होल स्टाइल वाली 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है। इसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें रिंग लाइट भी देखने को मिलेगी। कंपनी बता चुकी है कि यह फोन Crystal Green, Shiny Gold, Timber Black और Galaxy White कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Infinix Hot 40

लॉन्च डेट – 9 दिसंबर (अफ्रीका)
प्राइस – ₹10,999 (अनुमानित)

हॉट सीरीज़ का यह स्मार्टफोन 9 दिसंबर को लॉन्च होगा। इस दिन यह फोन अफ्रीका में ऑफिशियल किया जाएगा जो बाद में भारत सहित अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। बता दें कि यह 12नैनोमीटर पर बना मोबाइल चिप है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

infinix-hot-40-live-images-and-infinix-hot-40i-renders-leaked-ahead-of-launch

इनफिनिक्स हॉट 40 में फुलएचडी+ डिस्प्ले होगी तथा 480पीपीआई सपोर्ट करेगी। फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ फोन में ब्रांड का पर्सनल यूजर इंटरफेस एक्सओएस देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

iQOO 12

लॉन्च डेट – 12 दिसंबर (इंडिया)
प्राइस – ₹56,999 (अनुमानित)

आईकू 12 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला इंडिया का पहला स्मार्टफोन होगा। यह मोबाइल चीन में पहले ही एंट्री ले चुका है और अब भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहा है। लीक्स की मानें तो आईकू 12 प्राइस 56,999 रुपये या फिर 53,000 रुपये से 55,000 रुपये के बीच हो सकता है।

iQOO 12

मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की 1.5के ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 16जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह मेमोरी वेरिएंट भारत में आएगा या नहीं, यह भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP 1/1.3-इंच प्राइमरी सेंसर + 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस + 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iQOO 12 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट करता है।

Vivo S18 series

लॉन्च डेट – 14 दिसंबर (चीन)
प्राइस – ₹33,990 (अनुमानित)

वीवो एस18 सीरीज़ 14 दिसंबर को चीन में लॉन्च होगी। इस सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन Vivo S18, Vivo S18 Pro और Vivo S18e लाए जा सकते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है एस18 जहां सीरीज़ का सबसे कम कीमत वाला बेस मॉडल होगा वहीं एस18 प्रो सीरीज़ का सबसे बड़ी और महंगा मोबाइल होगा। Vivo S18 की कीमत 33,900 रुपये तथा Vivo S18 Pro प्राइस 52,990 रुपये तक जा सकता है।

vivo-s18-series-launch-design-confirm-in-official-teaser

वीवो एस18 प्रो को मीडियाटेक डिमेनसिटी 9200+ चिपसेट और वीवो एस18 को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। सीरीज़ में 4,800एमएएच से लेकर 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। यह सीरीज़ 50MP VCS bionic Sony IMX920 कैमरा सेंसर के साथ लाई जा सकती है। वहीं फ्रंट पैनल पर भी 50MP Selfie Camera दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज़ में कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

Realme C67 5G

लॉन्च डेट – दिसंबर (दूसरा या तीसरा सप्ताह)
प्राइस – ₹12,490 (अनुमानित)

लीक हुई जानकारी के अनुसार रियलमी सी67 इस स्मार्टफोन सीरीज़ का पहला 5जी फोन होगा। इसकी कीमत 12,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में रियलमी सी67 5जी इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी सी67 मीडियाटेक चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। मोबाइल में 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है तथा पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here