Video Editing Kaise Kare | मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करना सीखिए

Join Us icon

3युवाओं में क्रेज है कि वह अच्छी से अच्छी वीडियो को कैप्चर कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक व कमेंट हासिल कर सकें। इसी को देखते हुए आज हम आपको फोन से ही वीडियो एडिट करने की जानकारी देने वाले हैं। यह काम करने के लिए आपको सिर्फ अपने फोन्स में किसी एक अच्छे एप को डाउनलोड करना होगा। आइए आगे आपको बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स और वीडियो एडिटिंग करने की जानकारी देते हैं।

एंडरॉयड फोन में वीडियो एडिटिंग कैसे करे?

स्टेप 1-सबसे पहले किसी भी एक वीडियो एडिटिंग ऐप (Kinemaster) को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
स्टेप 2- इसके बाद एप ओपन करें और वीडियो को एडिट करने के लिए सबसे पहले नीचे क्रिएट पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3- इसके बाद आप प्रोजक्ट नाम एस्पेक्ट रेश्यो को सिलेक्ट किजिए।

स्टेप 4- इसके बाद उस वीडियो गैलेरी में चुनिये जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।

स्टेप 5- अब उस वीडियो की टाइमलाइन पर क्लिक करने पर वीडियो ट्रिम, रिवर्स, फिल्टर आदि जोड़ने का ऑप्शन आ जाएगा।

स्टेप 6- इसके बाद आप अपने वीडियो मे किसी भी प्रकार का कोई नाम लिखने के लिए Layer वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए फिर कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमें से Text वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए। फिर वह Text लिखिए जिसे आप अपने वीडियो मे जोड़ना चाहते है और फिर Ok पर क्लिक कर दीजिए।

स्टेप 7- अब अगर आप अपने वीडियो मे कोई म्यूजकि या गाना जोड़ना चाहते है तब उसके लिए सबसे पहले ऑडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए अब जिस गाने को आप अपने वीडियो मे एड करना चाहते है उस पर क्लिक करके उसे अपने वीडियो में एड कर सकते हैं।

स्टेप 8- वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए वीडियो को सिलेक्ट करें और फिर कलर एडजेस्टमेंट की मदद से आप अपने वीडियो की क्वालिटी को और अधिक बढ़ा सकते है।

स्टेप 9- अब आपने अपने वीडियो को जितना भी Edit किया है उसे Gallery मे Save करने के लिए आपको वीडियो को Export करना होगा, Export करते समय Quality को सिलेक्ट किया जा सकता है।

स्टेप 10- इसके बाद आपके फोन में शानदार एडिट वीडियो सेव हो जाएगी।

नोट: ऊपर हमने Kinemaster से Step By Step वीडियो एडिट करने के प्रोसेस को बताया है।

आईफोन में वीडियो एडिटिंग कैसे करे?

स्टेप 1-सबसे पहले किसी भी एक वीडियो एडिटिंग ऐप (Adobe Premiere Rush) को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: सबसे पहले वीडियो एडिटिंग ऐप खोलें और (+) आइकन पर क्लिक करें या ‘Create Project’ पर टैप करें।

स्टेप 3: ऐप अब आपको फोटो ऐप से वीडियो के अलावा फोटो, ऑडियो और कई चीजें सिलेक्ट करने की परमिशन देगा।

स्टेप 4: इसके बाद उस वीडियो को सिलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।

स्टेप 5: इसके बाद वीडियो आपकी टाइमलाइन पर आ जाएगा हैं।

स्टेप 6: इसके बाद आप वीडियो में ग्राफिक, स्पीड, इफेक्ट्स, कलर को एड कर सकते हैं।


स्टेप 7: एक बार वीडियो एडिट करने के बाद टॉप पर सेव बटन पर टैप करें।

स्टेप 8: वीडियो सेव होने के बाद आप वीडियो की क्वालिटी को बदल सकते हैं।

स्टेप 9: वीडियो क्वालिटी बदलने के बाद एडिट वीडियो फोन में गैलरी में सेव हो जाएगा।

नोट: ऊपर हमने Adobe Premiere Rush से Step By Step वीडियो एडिट करने के प्रोसेस को बताया है।

मोबाइल में Best वीडियो एडिटिंग App 2023

Android Phone

  1. Quik

क्विक ऐप की तो यह काफी बेहतरीन ऐप है। इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इस ऐप की मदद से वीडियो में टेक्स्ट डाल सकते हैं, हालांकि सभी वीडियो में गो प्रो क्विक का लोगो रहेगा। इसमें 23 एडिटिंग स्टाइल मिलेंगे।

  • यहां से करें डाउनलोड
  • प्राइस: फ्री

2. Canva

कैनवा ऐप ऑनलाइन सबसे पसंदीदा वीडियो और इमेज एडिटर ऐप्स में से एक है। यह उन यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट है जो पहली बार एडिटिंग कर रहे हैं। इसमें कई सारे फ्री टैम्पलेट मौजूद है, जिनका इस्तेमाल आप क्रिएटिव कंटेंट तैयार करने के लिए कर सकते हैं।

  • यहां से करें डाउनलोड
  • प्राइस: फ्री

3. KineMaster

इस वीडियो एडिटिंग एप्स को भी काफी यूजर्स पसंद करते हैं। प्ले-स्टोर से इसे अब तक 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

  • यहां से करें डाउनलोड
  • प्राइस: फ्री

4. Inshot

Inshot की मदद से आप वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल वीडियो बड़े आसानी से एडिट कर सकते हैं। इसके साथ ही आसानी से वीडियो फॉर्मेट भी बदल सकते हैं।

  • यहां से करें डाउनलोड
  • प्राइस: फ्री

5. Splice

Splice ऐप में वीडियो एडिट करने के लिए यूजर्स को कई एडवांस फीचर मिलते हैं। इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्पीच टू टेक्स्ट फीचर का सपोर्ट दिया है।

  • यहां से करें डाउनलोड
  • प्राइस: फ्री

iPhone

  1. Adobe Premiere Rush

एडोब प्रीमियर रश शानदार ऐप है। इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और यह व्यापक फंक्शनैलिटी के साथ आता है। यूआई बड़े आइकन और पैनल से लैस है, जिससे वीडियो एडिटिंग करना आसान हो जाता है।

  • यहां से करें डाउनलोड
  • प्राइस: फ्री

2. LumaFusion

अगर आप सिंपल इंटरफेस वाले वीडियो एडिटर ऐप की तलाश में हैं, तो फिर LumaFusion एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह वीडियो एडिटर ऐप डेस्कटॉप ग्रेड वीडियो एडिटिंग की सुविधा देता है।

  • यहां से करें डाउनलोड
  • प्राइस: 2,999 रुपये

3. Filmora

इसमें वीडियो एडिटिंग के साथ सभी बेसिक टूल्स मिलते हैं। आप चाहें, तो इसकी मदद से वीडियो को ट्रिम और विभाजित कर सकते हैं, वीडियो की स्पीड को एडजेस्ट कर सकते हैं, क्लिप को रीसीक्वेंस कर सकते हैं या फिर वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको थीम वाले फिल्टर और इफेक्ट्स भी मिलते हैं।

  • यहां से करें डाउनलोड
  • प्राइस: फ्री

4. Adobe Lightroom

एडोब फोटोशॉप लाइटरूम एक फ्री फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल और कैमरा ऐप है जो यूज़र को फोटो और वीडियो को कैप्चर करने के साथ ही एडिट करने की परमिशन देता है।

  • यहां से करें डाउनलोड
  • प्राइस: फ्री

5. Canva

यह ऐप यूजर्स को आसान क्लिप को एडिट और कम्बाइन करने में काम आता है। इसमें प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए कई खास एडिटिंग फंक्शन भी शामिल है। हालांकि, उसके लिए अलग से पैसे देने पड़ सकते हैं।

  • यहां से करें डाउनलोड
  • प्राइस: फ्री

नोट: गौरतलब है कि ऊपर बताए गए एंडरॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी वीडियो एडिटिंग ऐप फ्री में इंस्टॉल कर वीडियो एडिट के लिए यूज किए जा सकते हैं। हालांकि, सभी ऐप्स के एक्सट्रा फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों कुछ रकम चुकानी होगी जो कि सभी ऐप की अलग-अलग है।

FAQ’s (सवाल-जवाब)

फ्री मे वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे?

इंटरनेट की मदद से आप फ्री मे वीडियो एडिटिंग सिख सकते है।

सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप Kinemaster और Canva है जिससे काफी जबदस्त वीडियो एडिटिंग की जा सकती है।

क्या मोबाइल से अच्छी वीडियो एडिटिंग किया जा सकता है?

जी हां, आज के समय मे कई सारे Video Editing Apps है जिनकी मदद से अच्छी एडिटिंग की जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here