[Exclusive] Vivo T3x 5G जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, ये है लॉन्च टाइमलाइन

मार्च में ढेर सारे स्मार्टफोन लॉन्च के बाद ऐसा लगा कि जैसे अप्रैल का महीना शायद थोड़ा शांत होगा। परंतु ऐसा नहीं है। शुरुआत के पहले तीन दिन में ही तीन फोन लॉन्च हो गए। वहीं आने वाले सप्ताह के लिए Samsung, Realme और Infinix के फोन लाइनअप में हैं। हालांकि अभी इसकी चर्चा चल ही रही थी कि Vivo के एक नए स्मार्टफोन की जानकारी 91mobiles को मिली है। हमें एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि कंपनी जल्दी अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फोन पिछले साल लॉन्च Vivo T2x 5G का अपग्रेड मॉडल होगा। रही बात बजट की तो कंपनी इसे 12 से 15 हजार रुपये के बजट में पेश कर सकती है। हालांकि अब तक फोन के लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हमें जो खबर मिली है उसके अनुसार कंपनी इसे अप्रैल के तीसरे सप्ताह में पेश करने का प्लान कर रही है। हालांकि लॉन्च डेट की पुख्ता जानकारी तो नहीं है, लेकिन इंडस्ट्री के जिस सोर्स से सूचना मिली है उसके अनुसार इसे 19 अप्रैल या 22 अप्रैल को पेश किया जा सकता है और इसके लिए कंपनी अगले सप्ताह से टीजर शुरू कर सकती है।

रही बात फोन के स्पेसिफिकेशन की तो इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इतना बताया गया है कि यह फोन पिछले साल लॉन्च Vivo T2x 5G से मिलता-जुलता होगा। इसके साथ ही लॉन्च होने वाला Vivo का यह सबसे सस्ता 5G फोन भी होगा।

Vivo T2x 5G स्पेसिफिकेशन

जहां तक Vivo T2x 5G की बात है तो यह भी एक बजट फोन है। बजट के लिहाज से फोन के स्पेसिफिकेशंस अच्छे हैं।

डिस्प्ले : वीवो टी2एक्स 5जी फोन में 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है। यह एलसीडी पैनल पर बनी है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

परफॉर्मेंस : Vivo T2X 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस पर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 7एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

कैमरा : वीवो टी2एक्स 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है, जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी : Vivo T2X 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Vivo T3 5G स्पेसिफिकेशन

गौरतलब है कि हाल में कंपनी ने वीवो टी3 मॉडल को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस फोन को कंपनी ने 20 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में पेश किया है जो देखने में काफी स्टाइलिश है।

स्क्रीन : वीवो टी3 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस : Vivo T3 5G एंडरॉयड 14 आधारित फनटच ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली 610 जीपीयू मौजूद है।

मैमोरी : वीवो टी3 5जी फोन भी 8जीबी रैम मैमारी के साथ मार्केट में आया है जो 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 8जीबी वचुर्अल रैम दी गई है जो 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की पावर देती है। यह मोबाइल 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वीवो टी3 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर ओआईएस फीचर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल बोका लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo T3 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : Vivo T3 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।