Vivo T3x 5G लॉन्च डेट इन इंडिया कंफर्म, 15 हजार से कम में बिकेगा 6000mAh बैटरी और 8GB RAM वाला फोन

Join Us icon

वीवो ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि वह अपना नया 5जी फोन इंडिया में पेश करने वाली है जो ‘टी’ सीरीज में जोड़ा जाएगा। वहीं आज कंपनी की ओर से Vivo T3x 5G लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। यह नया वीवो स्मार्टफोन 17 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा जिसका कीमत 15,000 रुपये से कम रहेगी

Vivo T3x 5G लॉन्च डिटेल

कंपनी की ओर से अनाउंस कर दिया गया है कि वीवो टी3एक्स 5जी फोन 17 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। ब्रांड की ओर से इस मोबाइल का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट​ फ्लिपकार्ट पर भी लाइव कर दिया गया है जहां फोन की फोटो मौजूद है। Vivo T3x 5G की बिक्री इसी ई-कॉमर्स साइट पर होगी। वीवो ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि Vivo T3x 5G प्राइस 15 हजार से कम होगा। इस फोन को मोबाइल शॉप से भी खरीदा जा सकेगा।

Vivo T3x 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • Snapdragon 6 Gen 1
  • 6,000mAh Battery
  • 44W Fast Charging
  • 6.72″ 120Hz Display
  • 8GB Virtual RAM
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera

प्रोसेसर : लीक के अनुसार वीवो टी3एक्स 5जी फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

डिस्प्ले : Vivo T3x 5G फोन में 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

मैमोरी : लीक की मानें तो यह वीवो फोन तीन रैम वेरिएंट्स में बिकेगा। इनमें 4जीबी रैम, 6जीबी रैम और 8जीबी रैम शामिल होगी। वहीं फोन में 8जीबी वचुर्अल रैम दिए जाने की बात भी सामने आई है। तीनों वेरिएंट्स में 128जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Vivo T3x 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो टी3एक्स 5जी फोन में 6,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

अन्य : सुरक्षा के लिए Vivo T3x 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here