जानें Vivo T4 Ultra और Vivo T3 Ultra में कौन सा डिवाइस है आपके लिए बेस्ट

Join Us icon

वीवो ने पिछले साल T3 Ultra मॉडल को पेश किया था। वहीं अब कंपनी इसका अपग्रेड वर्जन Vivo T4 Ultra को लेकर आई है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि नया फोन पुराने के मुकाबले ज्यादा पावरफुल हो गया है लेकिन इस बार कंपनी ने प्राइस में भी इजाफा किया है। ऐसे में यूजर्स के लिए बड़ा सवाल है कि दोनों में से कौन सा फोन लेना बेहतर होगा, वीवो टी3 अल्ट्रा लिया जाए या फिर वीवो टी4 अल्ट्रा की ओर जाया जाएं।

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो दोनों फोन देखने में एक जैसे हैं। आपको ओवल स्टाइल कैमरा ब्रैकेट देखने को मिलेगा, जिसमें ऊपर में एक गोल सर्किल के अंदर रियर कैमरा दिया गया है। दोनों फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है जिनकी क्वालिटी अच्छी है। वहीं कोने थोड़े घुमावदार हैं जिससे पकड़ने में ज्यादा अच्छा लगता है। हालांकि नया फोन थोड़ा कॉम्पैक्ट हो गया है और पतला भी। जहां Vivo T3 Ultra की लंबाई 164.16 एमएम है और मोटाई 7.58 एमएम। वहीं Vivo T4 Ultra की लंबाई 160.5 एमएम है जबकि मोटाई 7.43 एमएम। ऐसे में कह सकते हैं कि यह फोन थोड़ा कॉम्पैक्ट और बेहतर हो गया है।

परंतु एक मामले में वीवो टी3 अल्ट्रा नए मॉडल के मुकाबले काफी आगे निकल जाता है। टी3 अल्ट्रा ड्यूरेबिलिटी में कहीं आगे है। यह फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे कि यदि फोन 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह भी जाए तो भी खराब नहीं होगा। यानी कि आप फोन को धो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर टी4 अल्ट्रा में आपको सिर्फ IP64 की रेटिंग मिलती है जो फोन को पानी की छींटों या हल्के—फुल्के पानी के फुहारों से बचा सकता है, पानी में गिरने पर नहीं।

ऐसे में डिजाइन सेगमेंट में कह सकते हैं कि वीवो टी3 अल्ट्रा ज्यादा बेहतर नजर आता है।

फोन आकार वजन आईपी रेटिंग
वीवो टी4 अल्ट्रा 164.16 x 74.93 x 7.58 192 IP68
वीवो टी3 अल्ट्रा 160.5 x 75.02 x 7.43 192 IP64

डिस्प्ले

डिजाइन के बाद डिस्पले की बात करें तो बता दूं कि Vivo T3 Ultra में 6.78 इंच की स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने कर्व्ड AMOLED पैनल का उपयोग किया है। वहीं दूसरी ओर Vivo T4 Ultra में आपको 6.67 इंच की स्क्रीन मिलती है और इसमें भी कर्व्ड AMOLED पैनल दिया गया है।

दोनों फोन में 120 हर्ट्ज का स्क्रीन रिर्फेश रेट है, जबकि ब्राइटनेस में अंतर है। वीवो टी3 अल्ट्रा को कपंनी ने 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया है और वीवो टी4 अल्ट्रा में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

डिस्प्ले के बारे में सब कुछ जानने के बाद अंत में यदि निष्कर्ष की ओर देखें तो दोनों फोन लगभग बराबर ठहरते हैं। एक में बड़ी स्क्रीन मिलती है तो दूसरे में आपको ज्यादा ब्राइटनेस मिलता है। ऐसे में यह आपकी च्वाइस पर निर्भर करता है कि बड़ी स्क्रीन चाहिए या फिर ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले। यानी कि चमकदार डिस्प्ले की ओर आप जाना चाहते हैं।

परफॉर्मेंस

फोन प्रोसेसर रैम मैमोरी
वीवो टी4 अल्ट्रा मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्लस 8जीबी/12जीबी 256जीबी/512जीबी
वीवो टी3 अल्ट्रा मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्लस 8जीबी/12जीबी 256जीबी

यहां पर दोनों फोन में कड़ी टक्कर है। वीवो टी3 अल्ट्रा को कंपनी ने मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्लस प्रोसेसर के साथ पेश किया है। 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बने इस चिपसेट में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो अधिकतम 3.35 GHz क्लॉक स्पीड सपोर्ट करता है। वहीं यह Cortex X3 आर्किटेक्स आधारित है।

रही बात वीवो टी4 अल्ट्रा की तो इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जो 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना है। फोन में आपको 3.4 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा जो Cortex X3 आर्किटेक्चर पर आधारित है।

ऐसे में आप कह सकते हैं कि वीवो टी4 अल्ट्रा का प्रोसेसर कहीं ज्यादा एडवांस है और यह बात परफॉर्मेंस टेस्ट में भी साबित होती है। हमारे टेस्ट में एनटूटू बेंचमार्क पर टी4 अल्ट्रा 19,45,481 तक का स्कोर कर पाया जबकि टी3 अल्ट्रा का स्कोर 14,45,926 का था।

फोन एनटूटू स्कोर पीरीमार्क परफॉर्मेंस जीएफएक्स मैनहटन
वीवो टी4 अल्ट्रा 19,45,481 14,333 7,430
वीवो टी3 अल्ट्रा 14,45,926 12,291 7,413

वहीं जीएफएक्स स्कोर में भी वीवो टी4 अल्ट्रा मैनहटन में 7,430 तक का स्कोर पर पाया और इसका टीरेक्स स्कोर 6,714 तक का था। पीसीमार्क परफॉर्मेंस पर यह फोन 14,333 तक का स्कोर कर पाया। इसी तरह जब वीवो टी3 अल्ट्रा को देखते हैं तो यह फोन जीएफएक्स स्कोर में मैनहटन पर 7,413 तक का स्कोर पर पाया और इसका टीरेक्स स्कोर 6,706 तक का था। पीसीमार्क परफॉर्मेंस पर यह फोन 12,291 तक कर पाया।

कुल मिला कर कहें तो हर जगह वीवो टी4 अल्ट्रा बाजी मार रहा था।

रही बात मैमोरी की तो वीवो टी3 अल्ट्रा को कंपनी ने 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ पेश किया है। वहीं इसमें आपको 256 जीबी की मैमोरी मिलती है। यह फोन LPDDR5X रैम के साथ आता है। वहीं वीवो टी4 अल्ट्रा को भी कंपनी ने 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ पेश किया है। लेकिन में इसमें आपको तीन मैमोरी ऑप्शन मिलती है। 8 जीबी और 12 जीबी के साथ 256 जीबी, वहीं 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का भी ऑप्शन आता है। इसमें आपको LPDDR5 रैम तकनीक मिलती है जो कि LPDDR5X से थोड़ी पीछे कही जा सकती है।

कैमरा

फोन रियर कैमरा फ्रंट कैमरा जूम
वीवो टी4 अल्ट्रा 50 MP + 8 MP + 50 MP 32 MP 100X
वीवो टी3 अल्ट्रा 50 MP + 8 MP 50 MP 20X

सबसे बड़ा बदलाव कैमरा सेगमेंट में आपको देखने को मिलेगा। Vivo T3 Ultra को कंपनी ने 50 MP के प्राइमरी कैमरे के साथ पेश किया है जो एफ/1.88 अपर्चर और 1/1.56 इंच के सेंसर के साथ आता है। कंपनी ने सोनी का IMX921 सेंसर का उपयोग किया है। वहीं इसका दूसरा सेंसर 8 MP का है जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। यह अल्ट्रा वाइड लेंस है। फ्रंट में 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo T4 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 MP का है। वहीं दूसरा सेंसर 8 MP का है। इसके साथ ही फोन में 50 MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है जो विशेष तौर से ज़ूम के लिए काम करता है। इस फोन में 100X तक का ज़ूम सपोर्ट है। रही बात फ्रंट की तो 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कैमरा सेगमेंट में आप देखेंगे तो पाएंगे कि रियर कैमरा वीवो टी4 अल्ट्रा का रियर कैमरा काफी अच्छा हो गया है। पेरिस्कोप कैमरे ने जूम कैपेबिलिटी को अच्छा कर दिया है जो यूजर्स को आज ज्यादा पसंद आएंगे। हां! सेल्फी के लिए टी3 अल्ट्रा आगे नजर आ जाता है।

बैटरी

फोन बैटरी चार्जिंग पीसीमार्क बैटरी
वीवो टी4 अल्ट्रा 5,500 एमएएच 90 वॉट 13 घंटे और 34 मिनट
वीवो टी3 अल्ट्रा 5,500 एमएएच 80 वॉट 12 घंटे और 14 मिनड

पावर बैकअप के लिए दोनों फोन में 5,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि जहां टी3 अल्ट्रा में 80 वाट की चार्जिंग है जबकि टी4 अल्ट्रा को कंपनी ने 90 वॉट का चार्जर दिया है।

ऐसे में कह सकते हैं कि बैटरी के मामले में दोनों लगभग एक समान है। हालांकि हमारे बैटरी टेस्ट में वीवो टी4 अल्ट्रा 13 घंटा 34 मिनट तक चला जबकि वीवो टी4 अल्ट्रा 12 घंटे और 14 मिनट तक चला। कुल मिलाकर कहें तो बैटरी में थोड़ा ही सही लेकिन टी4 अल्ट्रा बेहतर नजर आता है।

कीमत

वीवो टी3 अल्ट्रा को भारतीय बाजार में 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन फिलहाल यह फोन 27,999 रुपये में सेल हो रहा है। वहीं वीवो टी4 अल्ट्रा की कीमत 37,999 रुपये है।

निष्कर्ष

सबकुछ देखने के बाद निष्कर्ष पर आएं तो यह जरूर कहेंगे कि परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी के मामले में Vivo T4 Ultra बेहतर हो गया है। परंतु प्राइस के हिसाब से बेहतर डील Vivo T3 Ultra को कहेंगे क्योंकि दोनों फोन के प्राइस में लगभग 10,000 रुपये का अंतर है और इतने कम प्राइस की वजह से वीवो टी3 अल्ट्रा आगे निकल जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं ​कि टी3 अल्ट्रा कुछ मामलों में पीछे है लेकिन बहुत पीछे कहीं भी नहीं है कि 10,000 रुपये अतिरिक्त कीमत चुकाई जाए।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here