Exclusive : लॉन्च से एक दिन पहले सामने आया Vivo V25 Pro पोस्टर, Vivo V25e और Vivo V25 5G का भी हुआ खुलासा

Join Us icon
Vivo V25 Pro poster and specs leak before global debut along with vivo V25e and V25

Update 17//08/2022: Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन V25 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 64 MP के OIS कैमरा, 12GB रैम और 66W चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इस फोन में भी आपको Vivo V23 pro की तरह चेंजेबल कलर बैक पैनल देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा भी फोन दूसरी खूबियों से लैस है। Vivo V25 Pro की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

वीवो कल यानी 17 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी नई Vivo V25 Series पेश करने जा रही है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस सीरीज़ में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोंस के नाम, उनकी स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस की जानकारी नहीं दी है लेकिन ग्लोबल लॉन्च से एक दिन पहले ही वीवो वी25 सीरीज़ की कई अहम डिटेल्स प्राप्त हुई है। इस सीरीज़ में Vivo V25 5G, Vivo V25e और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिनकी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।

Vivo V25 Series

वीवो थाईलैंड का पोस्टर हमें टिपस्टर पारस के जरिये प्राप्त हुआ है। यह कंपनी का ऑफिशियल पोस्टर है जो अभी तक भारत में जारी नहीं किया गया है। इस पोस्टर में वीवो वी25 सीरीज़ के तीनों फोंस की फोटो दिखाते हुए उनके नाम का खुलासा किया गया है जिसमें Vivo V25 5G, Vivo V25e और Vivo V25 Pro शामिल हैं। इस पोस्टर से साफ हो गया है कि Vivo V25 Series में तीन स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। हमें टिपस्टर के जरिये सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल Vivo V25 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स भी प्राप्त हुई है जिनकी डिटेल्स आगे दी गई है।

Vivo V25 Pro poster and specs leak before global debut along with vivo V25e and V25

Vivo V25 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

प्राप्त जानकारी अनुसार वीवो वी25 प्रो 5जी फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले दी जाएगी जो शानदार पिक्सल रेज्लयूशन सहित हाई क्वॉलिटी निट्स ब्राइटनेस व कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करेगी। साफ तो नहीं हो पाया है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह मोबाइल फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस हो सकता है। Vivo V25 Pro Surfing Blue और Starlight Back कलर में लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें: 8GB RAM, 50MP Camera और 44W 5,000mAh Battery के साथ सस्ता Vivo Y35 4G फोन हुआ लॉन्च

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जो 8जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट करेगा। यानी हैवी प्रोसेसिंग टॉस्ट के दौरान जरूरत पड़ने पर यह वीवो मोबाइल फोन 20जीबी तक की रैम पावर प्रदान करने में सक्षम होगा। वहीं वीवो वी25 प्रो मार्केट में एक से अधिक वेरिएंट्स में एंट्री लेगा।

Vivo V25 Pro 5G

वीवो वी25 प्रो 5जी फोटोग्राफी के मामले में भी शानदार होगा। फोन के बैक पैनल पर मौजूद रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह OIS Ultra-Sensing फीचर वाला होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए Vivo V25 Pro में 4,830एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 66W Flash Charge तकनीक से लैस होगी।

vivo V25 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here