Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 66W फास्ट चार्ज और 32MP फ्रंट कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 66W फास्ट चार्ज और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में 40 हजार रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।

Join Us icon
Vivo V25 Pro

Vivo भारत में इन दिनों Vivo V25 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वीवो के इस सीरीज के दो स्मार्टफोन – Vivo V25 और Vivo V25 Pro को लॉन्च करने वाला है। दोनों ही स्मार्टफ़ोन अगस्त महीने में लॉन्च होने वाले हैं। कुछ दिनों पहले इंडियन क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने कुछ दिनों पहले Vivo V25 Pro को टीज किया है। इस फ़ोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और प्राइस को लेकर जानकारी लीक हो गई हैं।

Vivo V25 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में स्टेबल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सुपर नाइट मोड दिया गया है। इस फोन में सेकेंडरी (अल्ट्रा-वाइड) कैमरा और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट दिया गया है।

Vivo V25 Pro 5G

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में Eye AutoFocus सपोर्ट दिया गया है। Vivo V25 Pro स्मार्टफोन के चार्जिंग स्पीड की बात करें तो यह फोन 66W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। इससे पहले Vivo V23 Pro फोन में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया था। Vivo V25 Pro स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी और फ्लोराइट AG ग्लास दिया गया है। इस फोन के बैक ग्लास में सनलाइट या UV रेडिएशन से कलर चेंज करता है। यह भी पढ़ें : 120W फास्ट चार्ज वाला iQOO 9T स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, 20 मिनट में बैटरी होगी फुल, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ 3D AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया जाएगा। वीवो का यह फोन 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्राइसिंग की बात करें Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को 40,000 रुपए की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here