Exclusive : Vivo V60 5G फोन में मिलेगा 50MP Selfie और 50MP Telephoto कैमरा, जानें डिटेल्स

Join Us icon

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि वीवो वी60 मॉडल जल्द ही इंडिया में पेश हो सकता है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यह फोन 19 अगस्त को भारत में लॉन्च हो सकता है। वहीं आज 91मोबाइल्स हिंदी को इस Vivo V60 5G फोन की कैमरा डिटेल के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। यह वीवो ‘वी’ सीरीज स्मार्टफोन फोटोग्राफी में खास होगा, जिसकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo V60 कैमरा डिटेल्स

फ्रंट कैमरा

91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार वीवो वी60 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा। यह ZEISS लेंस होगा जिसे ब्रांड द्वारा ग्रुप सेल्फी कैमरा कहा जाएगा। इस नाम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि Vivo V60 के सेल्फी कैमरा में बड़ा फिल्ड ऑफ व्यू (FOV) मिलेगा।

बैक कैमरा

सोर्स के मुताबिक Vivo V60 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Telephoto कैमरा दिया जाएगा। यह Sony IMX882 सेंसर होगा जो 10x Zoom की क्षमता से लैस होगा। यह मोबाइल का सेकेंडरी लेंस हो सकता है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मिलने की उम्मीद है।

कैमरा फीचर

इंडस्ट्री सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार वीवो वी60 स्मार्टफोन के साथ इस बार कंपनी Wedding Vlog की शुरुआत भी करने जा रही है। वहीं शानदार फोटोग्राफ्स के लिए इस अपकमिंग वीवो फोन में Wedding Style Portrait studio फीचर भी मिलेगा।

Vivo S30
Vivo S30

Vivo V50 का कैमरा

रेफरेंस के लिए मार्केट में मौजूद वीवो वी50 5जी फोन के कैमरा सेगमेंट पर भी नज़र डाल लेते हैं। यह वीवो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.0 अपर्चर और 119° फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल wide-angle लेंस मिलता है।

Vivo V50 में कंपनी ने टेलीफोटो लेंस नहीं दिया था और अब यह हमें Vivo V60 5G में देखने को मिलेगा। इस फोन में भी ZEISS लेंस दिए गए थे। वहीं वीवो वी50 5जी फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद जो Auto Focus तकनीक से लैस है तथा 92° वाइड एंगल सपोर्ट करता है।

Vivo V50
Vivo V50

Vivo V60 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

वीवो वी60 से जुड़े लीक्स में सामने आ चुका है कि यह मोबाइल क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस फोन में 8GB RAM मिल सकती है।

लीक्स की मानें तो यह वीवो 5जी फोन Quad curved डिस्प्ले पर पेश किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में तगड़ी 6,500mAh battery दिए जाने की बात लीक में सामने आ चुकी है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Vivo V60 5G फोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है। बहरहाल कंपनी की घोषणा तक इन स्पेसिफिकेशन्स को कंफर्म नहीं कहा जा सकता है।

Vivo V50 Price
Rs. 28,910
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here