Vivo X100 Ultra और X100s का आधिकारिक पोस्टर आया सामने, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग

Join Us icon
vivo-x100-ultra-x100s-poster-design-specifications-leaked
Highlights

  • एक्स100 सीरीज के नए फोंस चीन में जल्द एंट्री ले सकते हैं। 
  • इसमें Vivo X100 Ultra और Vivo X100s शामिल है।
  • Vivo X100s में Dimenity 9300+ चिपसेट मिल सकता है।

वीवो की एक्स100 सीरीज के विस्तार को लेकर लगातार नया अपडेट सामने आ रहा है। इसके तहत Vivo X100 Ultra और Vivo X100s मोबाइल होम मार्केट चीन में जल्द एंट्री ले सकते हैं। वहीं, लॉन्च से पहले दोनों डिवाइस का नया टीजर पोस्टर चीन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है। जिसमें डिजाइन और कलर को देखा जा सकता है। आइए, आगे डिटेल जानते हैं।

Vivo X100 Ultra और Vivo X100s टीजर पोस्टर (लीक)

  • आप नीचे दिए गए पोस्टर में देख सकते हैं कि इसमें Vivo X100 Ultra और Vivo X100s मॉडल को दर्शाया गया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार लेफ्ट साइड वाला मोबाइल Vivo X100 Ultra है। जबकि राइट साइड पर Vivo X100s है।
  • दोनों फोंस के बैक पैनल पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा माड्यूल नजर आता है, जिसमें बीच में Zeiss ब्रांडिंग देखी जा सकती है।
  • बताया जा रहा है कि इस कैमरा माड्यूल में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो अल्ट्रा मॉडल ग्रे और एस मॉडल ग्रीन कलर में शेयर किया गया है।
  • उम्मीद है कि इस आधिकारिक दिखने वाले पोस्टर के आने के बाद जल्द ब्रांड की ओर से कोई ऐलान किया जा सकता है।

Vivo X100 Ultra and Vivo X100s Teaser Poster (Leaked)

Vivo X100s के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Vivo X100s के डिस्प्ले साइज का पता तो नहीं चला है लेकिन इसमें फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस पर फुल HD+ रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: लिस्टिंग और अन्य लीक के मुताबिक Vivo X100s स्मार्टफोन में MediaTek Dimenity 9300+ चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • कैमरा: रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो एक्स100एस में पूर्व मॉडल एक्स100 जैसा कैमरा मिल सकता है। यानी यह OIS से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 3x ऑप्टिकल जूम वाला OIS सक्षम 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सपोर्ट कर सकता है।
  • बैटरी: Vivo X100s फोन में 5000mAh बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

Vivo X100 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: वीवो एक्स100 अल्ट्रा मोबाइल में 6.78 इंच का एमोलेड E7 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है।
  • चिपसेट: इस नए और तगड़े मॉडल में ब्रांड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा सकता है।
  • कैमरा: Vivo X100 Ultra में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का LYT-900 प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप, 4.3x ऑप्टिकल जूम लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का लेंस दिया जा सकता है।
  • बैटरी: Vivo X100 Ultra में 80W वायर्ड चार्जिंग की सुविधा होने की उम्मीद है।



Best Competitors

vivo X100 Pro 5G Rs. 89,999
97%
vivo X100 Rs. 63,999
96%
vivo X100S Rs. 47,090
0%
vivo X100S Pro Rs. 58,865
0%
See All Competitors

vivo X100 Ultra Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 76,530
Release Date: 27-Dec-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here