200MP Camera वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च, इसके तो फ्रंट पैनल पर भी है 60MP Selfie Camera

Join Us icon
world first 200MP camera phone Moto Edge 30 Ultra launched check price specifications sale details

World’s first 200MP Camera Phone यानी दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन आज लॉन्च हो गया है। यह मोबाइल फोन Motorola ने पेश किया है जो Moto Edge 30 Ultra नाम के साथ लॉन्च हुआ है। सिर्फ 200MP Rear ही नहीं इस पावरफुल स्मार्टफोन में 60MP Selfie Camera भी दिया गया है तथा तगड़ी प्रोसेसिंग के मोटो ऐज़ 30 अल्ट्रा Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट व पावर बैकअप के लिए 125W fast charging भी सपोर्ट करता है।

Moto Edge 30 Ultra Camera

सबसे पहले फोन के फोटोग्राफी सेग्मेंट की ही बात करें तो मोटो ऐज़ 30 अल्ट्रा ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.95 अपर्चर वाला 200 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP1 sensor दिया गया है। इसके साथ ही बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोटोरोला मोबाइल 60 मेगापिक्सल का OmniVision OV60A फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

world first 200MP camera phone Moto Edge 30 Ultra launched check price specifications sale details

Moto Edge 30 Ultra Price

मोटो ऐज़ 30 अल्ट्रा 5जी फोन कंपनी की ओर से फिलहाल सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB RAM + 256GB Storage दी गई है जिसका प्राइस EUR 899.99 है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 72,900 रुपये के करीब है। ग्लोबल मार्केट में यह मोटो फोन Starlight White और Interstellar Black कलर में लॉन्च हुआ है।

world first 200MP camera phone Moto Edge 30 Ultra launched check price specifications sale details

Moto Edge 30 Ultra Specs

मोटो ऐज़ 30 अल्ट्रा 5जी के अन्य फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है जिसमें 1250निट्स ब्राइटनेस और 1500हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

world first 200MP camera phone Moto Edge 30 Ultra launched check price specifications sale details

Moto Edge 30 Ultra एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो माययूएक्स 4.0 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए यह मोबाइल फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जे़न 1 चिपसेट सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,610एमएएच बैटरी दी गई है जो 125वॉट टर्बोपावर चार्जिंग के साथ ही 50वॉट वायरलेस चार्जिंग व 10वॉट रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।

Motorola Edge 30 Ultra 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here