Xiaomi 15T हुआ लॉन्च, 50MP Leica कैमरा, 1.5K डिस्प्ले और Dimensity 8400-Ultra चिपसेट के साथ

Xiaomi ने म्यूनिख में ग्लोबल इवेंट के दौरान अपनी नई 15T सीरीज पेश कर दी है। इस लाइनअप में Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro जैसे दो फ्लैगशिप मॉडल्स लॉन्च हुए हैं। हम इस पोस्ट में Xiaomi 15T के बारे में बता रहे हैं जिसमें फोटोग्राफी और डिस्प्ले अपग्रेड्स के साथ परफॉरमेंस के लिए दमदार Dimensity 8400-Ultra चिपसेट लगाया गया है। आइए, आगे सभी खूबियां और प्राइस डिटेल्स जानते हैं।
लेटेस्ट Xiaomi 15T फोन में 6.83-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz तक दे सकता है। इसमें आपको 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिलेगा। जो इसे लो-लाइट में भी बढ़िया अनुभव देने के काबिल बनाता है। परफॉरमेंस की बात करें तो यह फोन पावरफुल MediaTek Dimensity 8400-Ultra चिपसेट के साथ लाया गया है। इसमें ऑल-बिग-कोर सीपीयू, गेमिंग के लिए माली-जी720 एमसी7 जीपीयू और एआई के लिए मीडियाटेक एनपीयू 880 जोड़ा गया है।
कैमरा के मामले में Xiaomi 15T में Leica-इंजीनियर्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (ƒ/1.7), अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। इसमें 15mm से 92mm तक के फोकल लेंथ रेंज के साथ यह कैमरा सेटअप लैंडस्केप और पोर्ट्रेट दोनों तरह की फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है। Xiaomi 15T फोन Xiaomi AISP 2.0 इमेजिंग सिस्टम के साथ आता है। जो कलर, डेप्थ और कॉन्ट्रास्ट को बेहतर बना सकता है। इसमें ग्राहकों को 4K HDR+ वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर करने को मिल जाएगी।
पावर बैकअप के लिए Xiaomi 15T में 5,500mAh बैटरी लगाई गई है। जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
Xiaomi 15T ग्लोबली दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत €649.90 यानी भारतीय करेंसी के अनुसार (लगभग 65,500 रुपये) और टॉप मॉडल 12GB + 512GB वैरियंट €699.90 (लगभग 72,900 रुपये) का है। फोन के लिए ग्राहकों को Black, Gray और Rose Gold कलर्स मिल जाएंगे।
Xiaomi 15T का मुकाबला realme GT 7 Pro, iQOO 13 और OnePlus 13R जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। जो लगभग इसी प्राइस सेगमेंट में हाई-एंड डिस्प्ले और पावरफुल चिपसेट के साथ आते हैं। हालांकि यह Xiaomi लेटेस्ट डिवाइस इस समय ग्राहकों को अपने फीचर्स के चलते ज्यादा पसंद आ सकता है। क्योंकि इसमें डिजाइन, कैमरा और परफॉरमेंस अच्छा मिल रहा है। यह स्मार्टफोन उन यूजर्स को ज्यादा भा सकता है जो फोटोग्राफी, वीडियो क्रिएशन और ऑलराउंड परफॉरमेंस की तलाश में हैं।
अगर आप प्रीमियम डिजाइन, Leica कैमरा, परफॉरमेंस और ब्राइट डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के बारे में सोच रहे हैं तो Xiaomi 15T बढ़िया विकल्प हो सकता है। हालांकि आपको इसकी कीमत ज्यादा लग सकती है इसलिए आप दूसरे ऑप्शंस पर भी नजर डाल सकते हैं। उम्मीद है आपको यह स्टोरी पसंद आई होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।