Xiaomi Civi 5 Pro 5G फोन 22 मई को होगा पेश, मिल सकती है 6000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा

Join Us icon

Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन CIVI 5 Pro के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह फोन 22 मई को कंपनी के 15वीं एनिवर्सरी इवेंट में पेश किया जाएगा। यह पिछले साल लॉन्च हुए CIVI 4 Pro का अपग्रेड वर्जन होगा और चीन में सबसे पहले उपलब्ध कराया जाएगा। इस सीरीज़ को खासतौर पर डिज़ाइन और कैमरा-केंद्रित फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।

Xiaomi Civi 5 Pro लॉन्च डिटेल्स

शाओमी सीवी 5 प्रो 22 मई को लॉन्च होगा। इस मोबाइल को चीन में लाया जाएगा। कंपनी इसे अपने 15वीं सालगिरह समारोह का हिस्सा बना रही है। इस इवेंट में Xiaomi 15s Pro स्मार्टफोन भी पेश होगा। वहीं साथ ही ब्रांड का पर्सनलाइज्ड Xiaomi Xring 01 मोबाइल चिपसेट, Xiaomi Pad 7 Ultra टैबलेट, और Xiaomi YU7 SUV इलेक्ट्रिक कार जैसे कई प्रोडक्ट्स भी 22 मई को प्रदर्शित किए जाएंगे।

Xiaomi Civi 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.55″ 1.5K OLED Display
  • Snapdragon 8s Gen 4
  • 50MP Front Camera
  • 50MP Back Camera
  • 6,000mAh Battery
  • 67W Fast Charging

डिस्प्ले

शाओमी सीवी 5 प्रो 5जी में 6.55 इंच की 1.5K OLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HDR10+ और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसके नीचे का बेज़ल सिर्फ 1.6mm का है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है।

परफॉर्मेंस

प्रोसेसिंग के लिए इस अपकमिंग शाओमी स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं लीक की मानें तो यह मोबाइल फोन 12GB और 16GB RAM वैरिएंट्स के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता हैं। इसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर लाया जाएगा।

कैमरा

Xiaomi CIVI 5 Pro में Leica ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.63), 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2, 15mm) और 50MP Leica फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस शामिल है। टेलीफोटो लेंस 2.2x ऑप्टिकल ज़ूम और 10cm टेली-माइक्रो सपोर्ट करता है।

फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिसमें Samsung का नया JNP सेंसर दिया गया है। यह 25% ज़्यादा photosensitivity के साथ आता है और अल्ट्रा-ट्रांसपेरेंट नैनो-प्रिज़्म टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।

बैटरी

फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि पिछले मॉडल की 4700mAh से काफी अपग्रेड है। यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिसकी पुष्टि 3C सर्टिफिकेशन से भी हो चुकी है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 22 मई का इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here