Xiaomi Redmi K20 Pro की कीमत हुई लीक, तीन वेरिएंट्स में होगा लॉन्च, जानें क्या है प्राइज़

Join Us icon
xiaomi Redmi Note 8 pro in works Lu Weibing MediaTek Helio G90T 64mp camera

Xiaomi अपने रेडमी ब्रांड के तहत रेडमी के20 सीरीज़ को पेश करने वाली है। कंपनी आने वाली 28 मई को चीन में एक ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से यह नई स्मार्टफोन सीरीज़ टेक मंच पर कदम रखेगी। इस सीरीज़ के तहत Redmi K20 और Redmi K20 Pro नाम से दो फोन लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी की ओर से हालांकि अभी इन दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन​ विभिन्न लीक्स में फोन की डिटेल्स सामने आ चुकी है। वहीं अब लॉन्च से पहले ही Redmi K20 Pro की कीमत का खुलासा भी हो गया है।

Redmi K20 Pro को एक चीनी रिटेल स्टोर पर देखा गया है जहां इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हुआ है। चीनी रिटेल स्टोर पर Redmi K20 का बैनर लगाया गया है और इस बैनर पर का प्राइज़ टैग लगा हुआ है। Redmi K20 Pro के बैनर पर फोन की कीमत 2599 युआन लिखी गई है। यह प्राइज़ इंडियन करंसी अनुसार 26,300 रुपये के करीब है। फोन के बैनर पर हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यह कीमत कौन से वेरिएंट की है। लेकिन माना जा रहा है कि 2599 युआन Redmi K20 के बेस वेरिएंट का प्राइज़ हो सकता है।

Xiaomi Redmi K20 Pro price leak in china retail store

Redmi K20 Pro

सामने आए लीक्स के मुताबिक Redmi K20 Pro को 1080 X 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन ​डिसप्ले की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया जाएगा। Redmi K20 और Redmi K20 Pro से दोनों फोन मॉडल एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किए जाएंगे तथा इनमें मीयूआई 10 यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi 7A इन शानदार फीचर्स के साथ हुआ पेश, जानें क्या है दाम

लीक के अनुसार Redmi K20 Pro को जहां क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 ​पर पेश किया जाएगा। वहीं Redmi K20 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

दमदार रैम व स्टोरेज वेरिएंट

लीक के अनुसार Redmi K20 सीरीज़ के फोन को शाओमी द्वारा 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 8जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है जिसके साथ यह वेरिएंट 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह फोन 8जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi Redmi K20 Pro full specifications leaked slashleak price

पावरफुल होगा कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के मुता​बिक Redmi K20 Pro के बैक पैनल एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। इसी तरह रेडमी के20 सीरीज़ में एफ/2.4 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव : लॉन्च से पहले ही जानें Vivo Y15 की फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Xiaomi Redmi K20 Pro को पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ टेक मंच पर पेश करेगी। लीक में बताया गया है​ कि यह फोन 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा जो एफ/2.0 अपर्चर की क्षमता वाला होगा। इसी तरह Redmi K20 Pro इन-​डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से भी लैस होगा जिसके चलते फोन की डिसप्ले पर टच करने से ही यह अनलॉक हो जाएगा। यह सेंसर 7वीं जेनरेशन का होगा। यह भी पढ़ें : 4,499 रुपये वाला Xiaomi Redmi Go अब होगा और भी ताकतवर, कंपनी ला रही है फोन का एक और नया वेरिएंट

Redmi K20 Pro में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इस फोन में यूएसबी टाईप सी पोर्ट भी दिया जाएगा। वहीं Redmi K20 Pro में 3.5एमएम जैक तथा एनएफसी जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

Xiaomi Redmi K20 Pro price leak in china retail store

कीमत

Redmi K20 Pro से जुड़े एक लीक में पहले भी इस फोन की कीमत की जानकारी दी जा चुकी है। इस लीक में बताया गया था कि फोन के सबसे छोटे वेरिएंट को 2,599 युआन में लॉन्च किया जाएगा जो 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसी तरह फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,799 युआन (​तकरीबन 28,250 रुपये) और 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,999 युआन (​तकरीबन 30,250 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here