शाओमी फिर बना देश का सबसे बड़ा ब्रांड, रेडमी 5ए को मिला नंबर वन स्मार्टफोन का ताज

Join Us icon
how to identify real and fake xiaomi products

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट पर कुछ दिनों पहले ही काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट सामनें आई थी जिसमें शाओमी और सैमसंग को देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड बताया गया था तथा दोनों में कांटे की टक्कर थी। वहीं अब प्रसिद्ध रिसर्च फर्म आईडीसी ने भी एक नई रिपोर्ट पेश की है जिसमें बताया गया है कि देश में सबसे तेजी से उभरने वाली चीनी कंपनी शाओमी इस रेस में सैमसंग से आगे निकल गई है और देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है।

8620 एमएएच बैटरी और 128जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ शाओमी मी टैब 4 प्लस, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस

आईडीसी (इंटरनेशनल डाटा कॉपोरेशन) ने साल 2018 की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है देश के स्मार्टफोन बाजार में सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए शाओमी सबसे आगे निकल गई है। अप्रैल-मई-जून के समय में शाओमी ने भारत में 29.7 प्रतिशत बाजार पर कब्जा करते हुए खुद को एक बार फिर देश का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड घोषित किया है। लंबे समय पर भारत का नंबर वन ब्रांड रह चुकी सैमसंग इस रेस में दूसरे नंबर पर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के हिस्से में 23.9 प्रतिशत मार्केट शेयर आए हैं।

idc-q2-2018

शाओमी ने पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है। साल 2017 की दूसरी तिमाही में आईडीसी की रिपोर्ट अनुसार शाओमी के पास 17.2 प्रतिशत मार्केट शेयर थे। वहीं सैमसंग के पास पिछले साल इसी दौरान 23.6 प्रतिशत मार्केट शेयर आंके गए थे। पिछले साल के अनुरूप इस साल वीवो और ओपो की मार्केट शेयर में गिरावट देखी गई है।

6.2-इंच नॉच डिसप्ले और 3जीबी रैम पर लॉन्च हुआ वीवो वाई81, कीमत सिर्फ 12,999 रुपये

आईडीसी की रिपोर्ट में वीवो ने 12.6 प्रतिशत मार्केट शेयर्स के साथ तीसरा स्थान पाया है। वहीं पिछले साल वीवो से दूसरी तिमाही में 12.8 प्रतिशत मार्केट शेयर पाए थे। इसी तरह साल 2017 में 7.9 प्रतिशत मार्केट शेयर पाने वाली ओपो इस साल 7.6 प्रतिशत शेयर्स के साथ चौथे नंबर पर आई है।

2018 की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस की बात करें तो इस लिस्ट में शाओमी के रेडमी 5ए को पहला स्थान मिला है। वहीं रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी नोट 5 और रेडमी 5 देश के टॉप 5 स्मार्टफोन में शामिल है।