
यूट्यूब (YouTube) वीडियो क्रिएटर्स के लिए कमाई का शानदार जरिया है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि यूट्यूब से कैसे कमाई होती है, तो बता दें यूट्यूब (Youtube) अलग-अलग क्रिएटर्स को कंटेंट, कैटेगरी और क्वालिटी के हिसाब से भिन्न पेमेंट करता है। अगर आप यह जानना चाह रहे हैं कि यूट्यूब में 1000 views पर कितने पैसे मिलते हैं, तो इस आर्टिकल में विस्तार से इसकी जानकारी दे रहे हैंः
Youtube में कितने views पर कितने पैसे मिलते हैं
यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर आप कितना कमाई कर सकते हैं, इसके लिए हमने यहां यहां विभिन्न इंडस्ट्री और वीडियो टाइप के लिए अमेरिकी डॉलर (USD) और भारतीय रुपये (INR) में कमाई की तालिका दी गई है। हालांकि आपको यहां ध्यान रखना होगा कि ये केवल मोटे अनुमान हैं। वास्तविक कमाई व्यूअर, विज्ञापन रेट, कंटेंट टाइप और वीडियो के परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है।
वीडियो टाइप | 1000 व्यूज पर पैसे (USD) | 1000 व्यूज पर पैसे (INR) |
Vlogging | 0.30 – 2.00 डॉलर | 22.50 – 150.00 रुपये |
Education | 0.50 – 3.00 डॉलर | 37.50 – 225.00 रुपये |
Food & Cooking | 0.60 – 3.50 डॉलर | 45.00 – 262.50 रुपये |
Gaming | 0.50 – 4.00 डॉलर | 37.50 – 300.00 रुपये |
Comedy/Skits | 0.40 – 2.50 डॉलर | 30.00 – 187.50 रुपये |
Health & Fitness | 0.70 – 4.00 डॉलर | 52.50 – 300.00 रुपये |
Travel | 0.40 – 2.50 डॉलर | 30.00 – 187.50 रुपये |
Tech Reviews | 1.00 – 5.00 डॉलर | 75.00 – 375.00 रुपये |
Beauty & Fashion | 0.80 – 3.50 डॉलर | 60.00 – 262.50 रुपये |
CPM और RPM क्या है?
CPM (कॉस्ट पर माइल) यह मापता है कि विज्ञापनदाता 1,000 व्यूज के लिए कितना भुगतान करते हैं, जबकि RPM (रेवेन्यू पर माइल) निर्माता की वास्तविक कमाई को दर्शाता है। RPM में विज्ञापनों, मेंबरशिप और अन्य स्रोतों से होने वाला लाभ शामिल होता है, जिससे कुल आय की अधिक सटीक जानकारी मिलती है।
भारत में YouTube कमाई को प्रभावित करने वाले कारक
भारत में यूट्यूबर्स की आय बहुत भिन्न हो सकती है। यहां मुख्य कारक दिए गए हैं जो आपकी कमाई को प्रभावित करते हैं:
- CPM (कॉस्ट पर माइल): विज्ञापनदाता 1,000 व्यूज के लिए जितना भुगतान करते हैं। अधिक CPM का मतलब अधिक कमाई है।
- दर्शकों का लोकेशन (Audience Location): यदि आपके दर्शक मुख्य रूप से अमेरिका या यूके जैसे देशों से हैं, तो आपको अधिक कमाई होगी, क्योंकि उन देशों में CPM दरें अधिक होती हैं।
- कंटेंट का प्रकार (Niche/Content Type): फाइनेंस, बिजनेस या टेक जैसे विशेषों वाले चैनलों का CPM मनोरंजन या व्लॉगिंग चैनलों की तुलना में अधिक होता है।
- एंगेजमेंट (Engagement): यदि आपके दर्शक आपकी वीडियो के साथ अधिक एंगेज करते हैं (लाइक, कमेंट, शेयर), तो YouTube आपकी वीडियो को और प्रमोट करता है, जिससे अधिक व्यूज और अधिक कमाई होती है।
- विज्ञापन फॉर्मेट (Ad Formats): आपकी वीडियो पर दिखाई देने वाले विज्ञापनों का प्रकार (स्किप करने योग्य, नॉन-स्किप करने योग्य, बैनर विज्ञापन) भी आपकी कमाई को प्रभावित कर सकता है।
भारतीय यूट्यूबर्स की वास्तविक कमाई
कुछ उदाहरण जो यह दिखाते हैं कि भारतीय यूट्यूबर्स कितनी कमाई कर सकते हैं:
उदाहरण 1: छोटा चैनल (1,00,000 सब्सक्राइबर्स)
लगभग 1 लाख सब्सक्राइबर्स वाला एक छोटा भारतीय यूट्यूबर ₹15,000 से ₹30,000 प्रति माह कमा सकता है, मुख्य रूप से विज्ञापनों और कभी-कभी स्पॉन्सरशिप से।
उदाहरण 2: मिड-साइज चैनल (5,00,000 सब्सक्राइबर्स)
5 लाख सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूबर ₹50,000 से ₹1 लाख प्रति माह कमा सकता है, जिसमें मेंबरशिप और सुपर चैट्स से अतिरिक्त आय भी शामिल है।
उदाहरण 3: बड़ा चैनल (1 मिलियन सब्सक्राइबर्स)
1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूबर, विशेष रूप से टेक या फाइनेंस जैसे टॉपिक्स से है, तो हर महीने ₹2 लाख से ₹5 लाख या उससे अधिक कमा सकता है, जिसमें विज्ञापन, ब्रांड डील्स और मर्चेंडाइज शामिल हैं।
Youtube में कब से पैसे मिलने शुरू होते हैं
Youtube से कमाई के लिए YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना होगा और चैनल को मोनेटाइज करना होगा। आपको YouTube की मोनेटाइजेशन नीतियों का पालन करने और उस देश या क्षेत्र में रहने के लिए सहमत होना होगा ,जहां YPP उपलब्ध है। इसके बाद पिछले वर्ष के दौरान 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 वॉच घंटे या पिछले 90 दिनों के भीतर 10 मिलियन वैलिड पब्लिक शॉट्स व्यूज के सात 1,000 सब्सक्राइबर तक पहुंच जाते हैं, तो आप monetization के लिए आवेदन कर सकते हैं। YouTube पर मोनेटाइजेशन के लिए इन स्टेप को फॉलो करना होगाः
- सबसे पहले आपके गूगल अकाउंट के लिए 2 स्टेप वैरिफिकेशन जरूरी है। यूट्यूब की नीतियों और दिशानिर्देशों को पूरा करने वाले चैनलों को ही कार्यक्रम में स्वीकार किया जाता है। यदि आपका चैनल कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 वैलिड पब्लिक वॉच आवर की सीमा को पूरा कर लेता है, तो फिर आप वाईपीपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके बाद यूट्यूब में साइन इन करें। सबसे ऊपर दायीं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो और इसके बाद यूट्यूब स्टूडियो पर क्लिक करें। बायीं मेन्यू में मोनेटाइजेशन पर क्लिक करें। इसके बाद रिव्यू पार्टनर प्रोग्राम टर्म कार्ड पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक एडसेंस अकाउंट की जरूरत होगी। पैसे प्राप्त करने के लिए एडसेंस अकाउंट जरूरी होता है। इसके बाद गूगल एडसेंस के लिए साइन अप पर क्लिक करें। यदि आपके पास पहले से एक एडसेंस अकाउंट है, तो पहले से स्वीकृत खाते का उपयोग करें। एक एडसेंस अकाउंट से जितने चाहें उतने चैनल लिंक कर सकते हैं।
- यदि आपके पास कोई एडसेंस अकाउंट नहीं है, तो फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके इसे बना सकते हैं। एक बार जब अपना एडसेंस कनेक्ट कर लेते हैं, तो फिर गूगल एडसेंस के लिए साइन अप कार्ड पर ग्रीन मार्क होगा। फिर डन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके चैनल को स्वचालित रूप से रिव्यू की कतार में डाल दिया जाएगा। फिर इसकी समीक्षा की जाएगी। आप https://studio.youtube.com/channel/UC/monetization पर कभी भी अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
- अगर वाईपीपी में स्वीकार किया जाता है, तो विज्ञापन प्राथमिकताएं सेट कर सकते हैं और मोनेटाइजेशन को इनेबल कर सकते हैं। यदि वाईपीपी अस्वीकार हो जाता है, तो फिर अस्वीकृति के 30 दिन बाद फिर से आवेदन कर सकते हैं।
- एक बार जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तो फिर डैशबोर्ड पर जाएं और बायीं ओर एनालिटिक्स टैब पर क्लिक करें। वहां से आपको टॉप पर स्थित टैब से रेवेन्यू चुनना होगा, फिर अपने अनुमानित YouTube रेवेन्यू का अंदाजा लगाने के लिए मंथली एस्टिमेटेड रेवेन्यू चार्ट देखने के लिए नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
कमाई की बात करें, तो साल 2022 के एक डाटा के मुताबिक, अमेरिका में यूट्यूबर्स की कमाई लगभग 4600 डॉलर मंथली हुई है। औसत देखें तो क्रिएटर्स को कंपनी 1,000 व्यूज पर 18 डॉलर का भुगतान करती है। हालांकि आपकी कमाई कंटेंट, Ads और व्यूज पर निर्भर करती है। आप किस कैटेगरी का कंटेंट बनाते हैं यह भी पेमेंट में अहम रोल निभाता है। YouTube से मिलने वाले पैसे कंटेंट कैटेगरी, रीजन और कई दूसरे पहलू पर निर्भर करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंटेंट क्रिएटर्स Ads रेवेन्यू का 55 पर्सेंट तक हिस्सा कमा सकते हैं।
सवाल-जवाब (FAQs)
YouTube पर पैसा कमाने के लिए कितने व्यूज की आवश्यकता होती है?
आपको मिलने वाले व्यूज की संख्या से रेवेन्यू से कोई संबंधित नहीं है। यदि आपके वीडियो को हजारों बार देखा जाता है, लेकिन कोई भी विज्ञापन शामिल नहीं है, तो आप कोई पैसा नहीं कमा पाएंगे। ऐसा बिलिंग विज्ञापनदाताओं के लिए YouTube के मानदंड के कारण है। कमाई के लिए दर्शक का किसी विज्ञापन पर क्लिक करना जरूरी है या फिर वीडियो विज्ञापन को पूरा (10, 15, या 30 सेकंड) देखना होगा।
भारत में 1,000 व्यूज पर YouTube कितना भुगतान करता है?
भारत में YouTube 1,000 व्यूज के लिए लगभग ₹53.46 का भुगतान करता है। इसका मतलब है कि यदि आपकी वीडियो 1 मिलियन व्यूज तक पहुंचती है, तो आप लगभग ₹53,460 कमा सकते हैं। यह कंटेंट के प्रकार, दर्शकों और एंगेजमेंट जैसे कारकों पर भी निर्भर करता है।
भारत में 1 मिलियन व्यूज पर YouTube कितना भुगतान करता है?
1 मिलियन व्यूज पर YouTube भारत में लगभग ₹50,000 से ₹70,000 का भुगतान कर सकता है, जो निश और दिखाए गए विज्ञापनों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।
भारत में यूट्यूबर की मासिक कमाई क्या है?
भारत में एक यूट्यूबर की मासिक कमाई ₹20,000 से ₹2,00,000 के बीच हो सकती है, जो व्यूज, सब्सक्राइबर्स और मोनेटाइजेशन के तरीकों पर निर्भर करती है।
भारत में 20k व्यूज पर YouTube कितना भुगतान करता है?
भारत में 20k व्यूज पर लगभग ₹1070 की कमाई हो सकती है, क्योंकि YouTube हर 1,000 व्यूज के लिए लगभग ₹53.46 का भुगतान करता है।
भारत में छोटे यूट्यूबर्स कितनी कमाई करते हैं?
भारत में एक छोटे यूट्यूबर की सैलरी ₹20,000 से ₹2,00,000 प्रति माह हो सकती है, जो व्यूज, सब्सक्राइबर्स और मोनेटाइजेशन के तरीकों पर निर्भर करती है।
YouTube पर 1,000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग हब के आंकड़ों के अनुसार, औसत YouTube चैनल को प्रति 1,000 व्यूज में लगभग 18 डॉलर मिलते हैं।
क्या यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए पैसे मिलते हैं?
कंटेंट क्रिएटर को उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के लिए YouTube द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है। न ही वीडियो डिफॉल्ट रूप से मोनेटाइज होते हैं। YouTube पर पैसा कमाना शुरू करने के लिए आपको अपनी YouTube अकाउंट सेटिंग में मोनेटाइजेशन को इनेबल करना होगा। वहां से आपके पास YouTube पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने या अपने वीडियो को YouTube प्रीमियम पर लिस्टेड करने के विकल्प मिलते हैं।
यूट्यूबर्स यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाते हैं?
- YouTube पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ कर।
- प्रोडक्ट को सेल कर।
- काउडफंडिंग के जरिए।
- फैन फंडिंग
- ब्रांडों के साथ काम कर।
- एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए।
क्या यूट्यूब वीडियो से कमाई का अनुमान लगा सकते हैं?
यूट्यूब से कमाई कितनी होगी, इसका पहले से अनुमान लगाना मुश्किल है, क्योंकि यह व्यूज और वीडियो पर चलने वाले विज्ञापन पर निर्भर करता है। अगर किसी वीडियो पर विज्ञापन कम चला है या लोगों ने Ads को स्किप किया है तो आपकी कमाई इस स्थिति में कम होगी। वहीं अगर किसी वीडियो पर 10,000 या 2,000 व्यूज हैं, लेकिन उसपर चले Ads की कीमत ज्यादा है और उसे सभी लोगों ने देखा है तो इस केस में 2,000 व्यूज वाले की कमाई 10,000 वाले से ज्यादा हो सकती है।