यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं, यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका

Youtube Se Paise Kaise Kamaye : यूट्यूब पर आपने बहुत सारे वीडियो देखें होंगे। आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसा भी कमा सकते हैं। यहां जाने क्या है तरीका

Join Us icon

क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब वीडियो से लाखों-करोड़ों तक की कमाई भी हो सकती है। जी हां! यब बात सच है कि वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना आज के समय में कमाई का अच्छा जरिया बन गया है यदि आप क्रिएटिव हैं और वीडियो शूटिंग में थोड़ा भी इंटरेस्ट रखते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने का ट्रिक के साथ और उसकी शर्तों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। आइए जानते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

Youtube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है। चैनल बनाने के बाद पैसे कमाने के जरिए आपको नीचे बताए जा रहे हैं।

  1. एडवरटाइजमेंट से मिलेगा पैसा: पेज पर आपके वीडियो शुरू होने से पहले, चलने के दौरान, खत्म होने के बाद और उनके आस-पास दिखने वाले विज्ञापनों से आपकी कमाई हो सकती है।
  2. चैनल की मेंबरशिप: पैसे चुकाकर आपके चैनल की मेंबरशिप लेने वालों द्वारा आपको पैसा मिलता है।
  3. मर्च शेल्फ: आपके फैन्स, वीडियो में दिखाए गए आपके ब्रैंड के प्रॉडक्ट ब्राउज कर खरीदते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
  4. सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स: आपका वीडियो देखने के दौरान, दर्शक सिर्फ एक बार इस्तेमाल होने वाला मजेदार ऐनिमेशन खरीद सकते हैं। इसके अलावा, वे कमेंट वाले सेक्शन में अपनी पसंद के मुताबिक बनाई गई कमेंट भी पोस्ट कर सकते हैं। इससे भी आपकोल पैसे मिलते हैं।
  5. YouTube Premium: जब YouTube Premium के सदस्य आपका वीडियो देखते हैं, तो सदस्यता के लिए चुकाई गई फीस का कुछ हिस्सा आपको मिलता है

Note: आपको यूट्यूब चैनल बनाने और यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए किन-किन शर्तों को पूरा करना होता है। इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आवश्यक शर्तें

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब की कुछ शर्तों का पालन करना होगा। आपको यूट्यूब को मॉनिटाइज पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा। इसके साथ ही आपके चैनल को कुछ क्राइटेरिया पूरे करने होंगे, जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  1.  आपके यूट्यूब चैनल के 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
  2.  आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे व्यू होने चाहिए। यह व्यू एक साल में पूरे होने चाहिए।
  3.  इसके साथ ही यूट्यूब शॉर्ट्स पर 3 महीने में 10 लाख व्यू होने जरूरी हैं।
  4.  आपके चैनल पर किसी तरह का कॉपी राइट या फिर कॉम्यूनिटी स्टेंटर्ड स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए।
  5.  आपके चैनल यूट्यूब की शर्तों का उल्लघंन नहीं करना चाहिए।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको Gmail की एक मेल आईडी की जरूरत होगी। यहां आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

स्टेप 1 : सबसे पहले अपने लैपटॉप में यूट्यूब ओपन करें और अपनी Gmail आईडी से लॉगइन कर लें।

youtube-ac

स्टेप 2 : आपको दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो में क्लिक कर मैन्यू ओपन करना है और Your Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 : अब एक नया पेज खुलेगा और आपको अपना चैनल कस्टमाइज करना है। इसके लिए आपको Custmize Channel पर क्लिक करना है।

youtube-channel-kaise-banaye

स्टेप 4 : आपके कंप्यूटर पर नया पेज ओपन हो जाएगा जो आपको यूट्यूब स्टुडियो में लेकर आएगा। यहां से आप अपने चैनल की प्रोफाइल और कवर इमेज बदल पाएंगे। इसके साथ आप अपने चैनल का नाम भी यहीं से बदल पाएंगे। इसके लिए आपको कंटीन्यू पर क्लिक करना है।

स्टेप 5 : फोटो बदलने के लिए आपको ब्रांडिंग ऑप्शन में क्लिक करना है। यहां आपको प्रोफाइल और कवर इमेज बदलने के ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ आपको वीडियो वाटरमार्क भी अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप 6 : ऊपर आपको Basic Info ऑप्शन दिखाइ देगा। इसकी मदद से आप अपने चैनल का नाम और हैंडल चेंज कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको अपने चैनल के बारे में डिस्क्रिप्शन भी लिखना होगा, जिससे ऑडिएशन को आपके चैनल के बारे में जानकारी मिले। इस ऑप्शन से आप अपने चैनल को दूसरे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर से कनेक्ट कर पाएंगे।

सारी सेटिंग करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो जाएगा। अब आपको वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करनी है। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से आपको कमाई होगी ऐसा नहीं है। इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं।

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए किन चीज की जरूरत होगी?

  • कैमरा : वीडियो बनाने के लिए आपके पास कैमरा होना चाहिए। आप चाहें तो मोबाइल फोन के कैमरा का इस्तेमाल करके भी वीडियो बना सकते हैं।
  • माइक : वीडियो में अच्छी साउंड होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आपको माइक की जरूरत होगी।
  • लाइट : लाइटिंग का वीडियो बहुत प्रभाव पड़ता है। अगर आप आकर्षक वीडियो बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छी लाइट्स खरीदनी होंगी।
  • कंप्यूटर : वीडियो को एडिट करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होगी।
  • वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर : वीडियो एडिट करने के लिए आपको वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। इंटरनेट पर कई वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मौजूद हैं।
  • इंटरनेट कनेक्शन : वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।

YouTube से हुई कमाई और उस पर लगने वाला टैक्स

यूट्यूब से हुई कमाई को बिजनेस से हुई आय माना जाता है। अगर यूट्यूब से आपकी कमाई कुल इनकम एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा है तो यूट्यूबर को आयकर अधिनियम की धारा 44एबी के तहत अपने अकाउंट का ऑडिट कराना होता है। यह काम रजिस्‍टर्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट करेगा।

सवाल-जवाब (FAQs)

यूट्यूब पैसे कैसे देता है?

YouTube से कमाई का मुख्य स्रोत विज्ञापन है। इसके अलावा YouTube प्रीमियम जैसे अपने मंथली मेंबरशिप बिजनेस से पैसा कमाते हैं।

इंडियन नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

कैरीमिनाती इस समय इंडिया के टॉप यूट्यूबर हैं, जिन्हें अजय नागर के नाम से भी जाना जाता है।

इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है?

वीडियो चैनल टी-सीरीज़ यूट्यूब पर सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here