सवा करोड़ का TV लाया Samsung! जानें क्यों है इतना महंगा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/08/samsung-tv.jpg

प्रीमियम क्वॉलिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी की बात आती है तो Samsung का नाम टॉप लिस्ट में शुमार होता है। इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बनने के बाद अब कंपनी टेलीविजन मार्केट में भी अपना नाम चमका रही है। औरों से कुछ अलग करते हुए सैमसंग ने भारत में एक ऐसा TV लॉन्च किया है जिसकी कीमत हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। दरअसल, Samsung Ultra-Luxurious Micro LED TV लेकर आई है जिसका प्राइस 1,14,99,000 रुपये है।

1 करोड़ वाले Samsung TV की खासियत

इस टेलीविज़न के अन्य फीचर्स व विस्तृत स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक कर) सकते हैं।