1 दिसंबर को लॉन्च होगी शानदार Infinix Hot 20 5G Series

Join Us icon

इनफिनिक्स कंपनी भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट और पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज़ Infinix Hot 20 5G Series लेकर आ रही है। यह सीरीज़ ग्लोबल मार्केट में पहले ही एंट्री ले चुकी है जिसके तहत Infinix Hot 20 Play, Infinix Hot 20i, Infinix Hot 20, Infinix Hot 20S और Infinix Hot 20 5G फोन लॉन्च हुए थे। वहीं अब कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बता दिया हुआ है कि इनफिनिक्स हॉट 20 5जी सीरीज़ 1 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च होगी।

Infinix HOT 20 5G Series India Launch

इंनफिनिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिये Infinix Hot 20 5G Series लॉन्च डिटेल शेयर की है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि यह नई स्मार्टफोन सीरीज़ 1 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी। कंपनी ने हालांकि अभी सीरीज़ में शामिल होने वाले स्मार्टफोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद है कि 1 दिसंबर को इनफिनिक्स हॉट 20 5जी, इनफिनिक्स हॉट 20 4जी और इनफिनिक्स हॉट 20एस इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि हॉट 20 5जी सीरीज़ फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगी और ऑनलाईन मार्केट में फ्लिपकार्ट पर ही बिकेगी।

Infinix Hot 20 5G Specifications

इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन में 12 5G bands सपोर्ट देखने को मिल सकता है और चर्चा है कि यह इनफिनिक्स मोबाइल 15 हजार के बजट में इंडिया में लॉन्च होगा। फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2408 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।

1 december Infinix Hot 20 5G Series launch date in india

Infinix Hot 20 5G एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 10.6 पर लॉन्च हुआ है जिसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह इनफिनिक्स मोबाइल 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है तथा 3जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। वहीं इस स्मार्टफोन में फेस चेंजिंग कूलिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

1 december Infinix Hot 20 5G Series launch date in india

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP Samsung JN1 प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Infinix Hot 20 5G में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here