
Realme 10 Pro+ Launch: रियलमी ने आज टेक मार्केट में रियलमी 10 प्रो सीरीज़ को पेश कर दिया है। सीरीज़ के तहत Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus 5G फोन लॉन्च हुआ है। ये दोनों ही मोबाइल फोन 100 Megapixel Camera सपोर्ट करते हैं। रियलमी 10 प्रो की डिटेल्स (यहां पढ़ सकते) हैं तथा 12GB RAM, MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट और 67W 5,000mAh Battery वाले रियलमी 10 प्रो प्लस के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी आगे दी गई है।
Realme 10 Pro Plus Specifications
Realme 10 Pro+ Display
रियलमी 10 प्रो प्लस स्मार्टफोन 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एमओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। Realme 10 Pro+ डिस्प्ले में 1.07बिलियन कलर सपोर्ट, 100% कलर गामुट डीसीआई-पी3, 800निट्स ब्राइटनेस और 5000000:1 कॉट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Realme 10 Pro+ Processor
रियलमी 10 प्रो प्लस सबसे नए एंड्रॉयड 13 ओएस आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह नया रियलमी मोबाइल फोन माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है।
Realme 10 Pro+ RAM
रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी फोन को टेक मार्केट में दो रैम वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसके साथ 128 जीबी स्टोरेज तथा 256 जीबी स्टोेरेज मिलती है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके चलते 12 जीबी रैम वाला मॉडल 20 जीबी रैम की परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखता है।
Realme 10 Pro+ Camera
रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme 10 Pro+ Battery
तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स को जगाए रखने के लिए रियलमी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन के तगड़ी बैटरी और चार्जिंग पावर से भी लैस किया है। यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 67वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल फोन सिर्फ 17 मिनट में ही 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।
Realme 10 Pro Plus Price
8GB RAM + 128GB Storage = 1699 युआन (तकरीबन 19,400 रुपये)
8GB RAM + 256GB Storage = 1999 युआन (तकरीबन 22,800 रुपये)
12GB RAM + 256GB Storage = 2299 युआन (तकरीबन 26,200 रुपये)















