8GB RAM वाला 5G फोन खरीदें 13,999 रुपये में! इसमें मिलेगी तगड़ी 6,000mAh बैटरी और पावरफुल 50MP कैमरा

Join Us icon

realme P3x 5G फोन पर परमानेंट प्राइस ड्रॉप हुआ है। कंपनी ने इस मोबाइल के सभी वेरिएंट्स का रेट 1,000 रुपये घटा दिया गया है जिसके बाद इसे सिर्फ 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। रियलमी पी3एक्स MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन था जिसमें 10GB Dynamic RAM भी दी गई है। इस रियलमी 5जी फोन का नया रेट और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme P3x 5G प्राइस

realme P3x 5Gलॉन्च प्राइसकीमत में कटौतीसेलिंग प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage₹13,999₹1,000₹12,999
8GB RAM + 128GB Storage₹14,999₹1,000₹13,999

रियलमी पी3एक्स सस्ता 5जी फोन है जिसकी कीमत अब 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस रेट पर 6जीबी रैम मिलेगी। वहीं मोबाइल को 8जीबी रैम के साथ सिर्फ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये दोनों ही वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। यह कम कीमत वाला रियलमी 5जी फोन भारतीय बाजार में Midnight Blue, Lunar Silver और Stellar Pink कलर में सेल के लिए उपलब्ध है जिसे आज से ही नए रेट पर परचेज किया जा सकता है।

Realme P3x Price
Rs. 11,690
Go To Store
See All Prices

realme P3x 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.72″ FHD+ 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 6400
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 10GB Dynamic RAM
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 45W SUPERVOOC Charge
  • 6,000mAh Battery

डिस्प्ले

यह सस्ता रियलमी 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर बना है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। यह फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 950निट्स ब्राइटनेस तथा 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर

realme P3x 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर पर काम करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बनकर आया था। यह 6नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.5गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

मेमोरी

यह रियलमी 5जी फोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर खरीदा जा सकता है। मोबाइल में 10जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक दी गई है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर फोन को 18GB RAM (8जीबी+10जीबी) तक की ताकत देती है। यह 5जी मोबाइल 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए realme P3x 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी

रियलमी पी3एक्स 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोन में OTG व रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

कम रेट वाले 5जी फोन

स्मार्टफोनलॉन्च प्राइस
Infinix Note 50x 5G11,499 रुपये
Samsung Galaxy M15 Prime11,999 रुपये
OPPO A5x 5G12,999 रुपये
realme C73 5G11,499 रुपये
  • Infinix Note 50x 5G : पावरफुल Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, फास्ट 45W चार्जिंग के साथ 5,500mAh बैटरी
  • Samsung Galaxy M15 Prime : बड़ी 6000एमएएच बैटरी, FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 6100+ प्रोसेसर
  • OPPO A5x 5G :360° मिलिट्री ग्रेड आर्मर बॉडी, 6000एमएएच बैटरी और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच एचडी+ डिस्प्ले
  • realme C73 5G : तगड़ी 6,.00mAh बैटरी, बड़ी 120Hz स्क्रीन और 12GB Dynamic RAM की पावर

realme P3x 5G खरीदें या नहीं

रियलमी पी3एक्स 5जी फोन में पावरफुल 6,000एमएएच बैटरी दी गई है जिसके साथ 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है। प्राइस कट के बाद इसके 6जीबी रैम का रेट 12,999 रुपये और 8जीबी रैम वाला 5जी फोन की कीमत 13,999 रुपये हो गई है। इस प्राइस पर realme P3x 5G सेगमेंट के बेस्ट 5जी फोन में शुमार होता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP कैमरा भी मिलता है। ऐसे में 15 हजार रुपये से कम का 5G फोन खरीदना है तो रियलमी पी3एक्स को कंसीडर किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here