10000 रुपये सस्ता बिक रहा है लेटेस्ट Nothing Phone 3! जानें कहां और कैसे खरीदें सस्ता मोबाइल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/Nothing-Phone-3-design.jpg

Nothing Phone 3 इसी महीने इंडिया में लॉन्च हुआ था। यह ब्रांड का अभी तक सबसे पावरफुल और महंगा स्मार्टफोन है जिसे 79,999 रुपये की कीमत पर लाया गया है। मार्केट में आने के एक महीने के भीतर ही कंपनी इसपर सीधे 10,000 रुपये का डिस्कांउट लेकर आ गई है। बैंक ऑफर के साथ नथिंग फोन 3 को अब सिर्फ 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसकी पूरी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Nothing Phone 3 ऑफर

Nothing Phone (3) लॉन्च प्राइस  बैंक डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
12GB RAM + 256GB Storage ₹79,999 ₹10,000 ₹69,999
16GB RAM + 512GB Storage ₹89,999 ₹10,000 ₹79,999

नथिंग फोन 3 पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह बैंक ऑफर है जिसका फायदा ICICI Bank Credit Card पर मिलेगा। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस डील का लाभ उठाया जा सकता है। यह स्कीम सीमित समय के लिए लाई गई है जो 24 जुलाई से शुरू हो गई है और 31 जुलाई तक चलेगी। 10,000 रुपये का भारी डिस्काउंट फोन के सभी वेरिएंट्स पर पाया जा सकता है।

Nothing Phone (3) का 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जो अब 10,000 रुपये की छूट के बाद 69,999 रुपये में पाया जा सकता है। इसी तरह मोबाइल के 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 89,999 रुपये है और 10 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के बाद इसे 79,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Nothing Phone (3) डिजाइन

नथिंग फोन 3 के साथ ही कंपनी ने अपने ‘अनोखे डिजाइन’ वाला ट्रेंड जारी रखा है। यह भी परदर्शी मोबाइल है जिसके बैक पैनल से अंदर झांका जा सकता है। रियर पैनल को इस बार three-column grid पर बनाया गया है जो एक खास जियोमेट्रिक स्टाइल लुक देता है। नीचे लगी फोटो में फोन की लुक और डिजाइन को देखा जा सकता है।

कंपनी ने अपने स्टाइल को और भी एडवांस करते हुए नथिंग फोन (3) में Glyph Matrix का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ‘रेड रिकॉर्डिंग लाइट’ भी दी गई है जो सिर्फ चमकती नहीं है बल्कि अलग-अलग तरह के एनिमेशन दिखाती है और किसी छोटी ​सी स्क्रीन वाली लुक देती है। कंपनी का कहना है कि इस ग्लिफ़ इंटरफेस में 489 माइक्रो एलईडी लगाई गई है।

ये ग्लिफ़ लाइट्स Glyph Toys, टॉर्च, कैमरा काउंटडाउन, बेडटाइम शेड्यूल, वॉल्यूम इंडिकेटर और नोटिफिकेशन्स सहित Flip to Glyph फीचर्स प्रदान करती हैं। बताते चलें कि फोन को खरोंच व स्क्रैच इत्यादि से बचाने के लिए इसके फ्रंट पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला Glass 7i और बैक पैनल पर Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन दी गई है। इस फोन का डायमेंशन 160.60mm x 75.59mm x 8.99mm और वजन 218 ग्राम है।

Nothing Phone (3) फीचर्स

Nothing Phone (3) स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

नथिंग फोन (3) को 1260 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली फ्लैक्सिबल एमोलेड स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM फ्रिक्वेंसी सहित 4500nits पीक ब्राइटनेस प्राप्त होती है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92.89% का है।

परफॉर्मेंस

Nothing Phone (3) को क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नेपड्रैगन 8एस जेन 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल सीपीयू में 3.0GHz तक की स्पीड वाले Cortex-A720 परफॉर्मेंस कोर और 3.2GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-X4 प्राइम कोर के साथ ही 3.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस करने वाला Qualcomm Kryo शामिल है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह मोबाइल 19,30,244 AnTuTu Score अचीव कर चुका है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ट्रांसपेरेंट बॉडी और यूनिक लाइटिंग वाले डिजाइन के लिए इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम और यूजर इंटरफेस को भी बेहद खास बनाया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है जो Nothing OS 3.5 के साथ मिलकर काम करता है। यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी अपने मोबाइल पर 5 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी दे रही है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Nothing Phone (3) में कुल चार कैमरा सेंसर लगाए गए हैं और चारों ही 50 मेगापिक्सल के हैं! इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.68 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर, एफ/2.68 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Periscope लेंस और 114˚ FOV की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस दिया गया है। वहीं नथिंग फोन (3) 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी

नथिंग फोन (3) 5,500एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। हमारी टेस्टिंग में इसका PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 13 घंटे, 5 मिनट का रहा। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस ट्रांसपेरेंट 5जी फोन में 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है। बैटरी को 1% से 100% चार्ज करने में 50 मिनट लगी। गौरतलब है कि इस फोन में वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है।

Nothing Phone 3 Price
Rs. 46,750
Go To Store
See All Prices
See Full Specs