
सैमसंग ने पिछले साल अपनी गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज के तहत मिडरेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy F55 5G इंडिया में लॉन्च किया था। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह सैमसंग 5जी फोन अब 10 हजार रुपये से भी अधिक डिस्काउंट के साथ ब्रिकी के लिए उपलब्ध हुआ है। प्राइस ड्रॉप के बाद अब 8जीबी रैम वाला 5जी फोन 16,600 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन से जुड़ी विस्तृत डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
सैसमंग 5जी फोन प्राइस
- गैलेक्सी एफ55 5जी फोन 8GB RAM + 128GB Storage के साथ 26,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।
- अब यही मोबाइल वेरिएंट शॉपिंग साइट अमेजन पर 16,600 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।
- इस 8GB RAM 5G फोन को 10,399 रुपये (₹26,999-₹16,600) सस्ते रेट पर बेचा जा रहा है।
- 16,600 रुपये Samsung Galaxy F55 5G 8GB RAM मॉडल का सेलिंग प्राइस है जो सभी ग्राहकों को मिलेगा।
- कम रेट पर मोबाइल खरीदने के लिए किसी कूपन डिस्काउंट या बैंक क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- गौरतलब है कि यह फोन के Raisin Black कलर मॉडल का रेट है। अन्य कलर के लिए अतिरिक्त पैसा देना होगा।
- अमेजन से Galaxy F55 5G फोन को कम कीमत पर खरीदने के लिए या इसकी डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Flipkart पर Galaxy F series
गौरतलब है कि अक्टूबर 2020 में सैमसंग ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी करते हुए अपनी गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज को भारत में पेश किया था। इसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह सैमसंग स्मार्टफोन Galaxy F55 20,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। यह फोन के 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट है जो लॉन्च प्राइस की तुलना में 6 हजार रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी एफ55 5जी की डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Samsung Galaxy F55 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 50MP Front Camera
- 50MP Back Camera
- 45W 5,000mAh Battery
- 8GB RAM + 128GB Storage
- Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1
- 6.7″ 120Hz sAMOLED Display
डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन सुपर एमोलेड पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000निट्स ब्राइटनेस प्रदान करती है
प्रोसेसर: इस सैमसंग 5जी फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Galaxy F55 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी: Samsung Galaxy F55 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
अन्य: अन्य फीचर्स के मामले में यह सैमसंग का 8जीबी रैम वाला 5जी फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पानी व धूल से बचाव के लिए IP67 रेटिंग दी गई है।
ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Samsung Galaxy F55 5G एंड्राइड 14 पर लॉन्च किया गया था जो 4 जेनरेशन की ओएस अपडेट सपोर्ट करता है। यानी इसे Android 18 पर भी चलाया जा सकेगा। वहीं साथ ही इस मोबाइल को 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगी।











