10000mAh बैटरी वाला फोन ला रही है realme! यहां जानें इस पावर हाउस की डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/05/realme-10000mah-battery-phone.jpg

ये तो सभी जानते हैं कि अब बड़ी बैटरी वाले मोबाइल फोन का जमाना आ गया है। 6,000mAh और 7,000mAh Battery से भी ज्यादा पावर वाले स्मार्टफोन मार्केट में आ चुके हैं। लेकिन अगर हम आपको बोले के अब इंडिया में एक ऐसा फोन आ रहा है जिसमें 10,000mAh Battery होगी, तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? टेक ब्रांड realme इसे सच करने वाला है। कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वह realme GT7 Series के साथ 10,000एमएएच बैटरी वाला ला रही है।

10,000mAh Battery वाला फोन

रियलमी ने आज अपने 10,000एमएएच बैटरी वाले मोबाइल फोन पर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने बताया है कि यह एक कॉन्सेप्ट फोन होगा जो जीटी 7 सीरीज के तहत लाया जाएगा। यह एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा जिसके बैक पैनल से ही मोबाइल में लगी बैटरी को देखा जा सकेगा। रियलमी ने इस फोन में silicon anode battery का इस्तेमाल किया गया है।

जाहिर सी बात है फोन में इतनी बड़ी बैटरी फिट की जाएगी तो इसका वज़न भी भारी हो जाएगा। लेकिन रियलमी ने दावा किया है कि फोन अल्ट्रा-​स्लीम ​डिजाइन पर बनाया गया है। इस जीटी7 सीरीज स्मार्टफोन का वजन 200 ग्राम के करीब है और फोन की थिकनेस 8.5mm है। गौरतलब है कि कंपनी फिलहाल इसे कॉन्सेप्ट फोन के तौर पर प्रदर्शित करेगी लेकिन आने वाले समय में इस भारत में सेल के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

realme GT7 इंडिया लॉन्च डिटेल

रियलमी जीटी7 सीरीज मई में इंडिया में लॉन्च होगी। फिलहाल फोन रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है आशा है कि कंपनी अगले आने वाले कुछ ही दिनों में realme GT7 इंडिया में लॉन्च कर देगी। वहीं शॉपिंग साइट अमेजन पर​ जीटी7 सीरीज का प्रोडक्ट पेज भी लाइव कर दिया गया है। यानी नए रियलमी 5जी फोन की सेल इसी प्लेटफॉर्म पर होगी।

बताते चलें कि इस फोन के लिए realme और Krafton के बीच साझेदारी हुई है। क्रॉफ्टन ने फोन को टेस्ट करते हुए दावा किया है कि realme GT7 पर 6 घंटे तक स्टेबल 120एफपीएस गेमिंग पाई जा सकती है जो मोबाइल गेमिंग के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करेगी। यानी रियलमी जीटी7 गेमिंग फोन होगा जो पावरफुल प्रोसेसर और एडवांस गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।

Realme GT 7 स्पेसिफिकेशन्स (चाइना)

परफॉर्मेंस

Realme GT 7 चीन में मीडियाटेक के 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने डाइमेंसिटी 9400 प्लस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 3.73GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इसमें Immortalis-G925 GPU और रियलमी का ही जीटी परफॉर्मेंस इंजन 2.0 दिया गया है। गेमिंग के लिए यह रियलमी 5जी फोन 7700mm² VC कूलिंग प्लेट वाली ग्रैफीन आइस-सेंसिंग डबल-लेयर कूलिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Realme GT 7 तगड़ी 7,200एमएएच टाइटन बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी के अनुसार, यह बैटरी सिर्फ 19 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस ​रियलमी मोबाइल फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर से लैस 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल Sony IMX480 सेंसर मिलता है।

डिस्प्ले

रियलमी जीटी7 5जी फोन में 2800 × 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5के ओएलइडी स्क्रीन दी गई है। यह BOE Q10 ल्यूमिनस मटेरियल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 6500निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस देती है। कंपनी ने इसे इंडस्ट्री की पहली 4608Hz अल्ट्रा हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग स्क्रीन कहा है।

उम्मीद कर सकते है कि चीन में लॉन्च हुए रियलजी जीटी7 स्मार्टफोन की इन्हीं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ नया रियलमी 5जी फोन भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा।

See Full Specs